Sohail Khan Property : बॉलीवुड के एक्टर और सलमान खान के भाई सोहेल खान ने एक बड़ी प्रॉपर्टी डील की है. इसके तहत सिर्फ 3 करोड़ में खरीदी गई प्रॉपर्टी को उन्होंने 10 करोड़ से भी ज्यादा की रकम पर किराये पर उठा द…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- सोहेल खान ने 3 करोड़ में दुकान खरीदी.
- किराये से 10 करोड़ से ज्यादा कमाए.
- मुंबई बांद्रा में प्रॉपर्टी किराये पर दी.
नई दिल्ली. जरा सोचिए कि कोई दुकान जिसे 3 करोड़ रुपये में खरीदी गई हो और उसका किराया 10 करोड़ रुपये से भी ज्यादा मिल रहा है, तो यह कितने फायदे का सौदा होगा. यह दुकान है बॉलीवुड एक्टर सोहेल खान की, जिन्होंने मुंबई के बांद्रा इलाके में यह कॉमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदी थी और अब इसे आइरिश हाउस फूड एंड बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड को किराये पर दे दिया है. इस सौदे के तहत सोहेल खान ने दुकान की कीमत से 3 गुना से भी ज्यादा रकम सिर्फ किराये से ही कमा ली है.
प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट के मुताबिक, सोहेल खान को इस डील के तहत हर महीने 16.89 लाख रुपये किराये के रूप में मिलेंगे. यह प्रॉपर्टी गैस्पर एंक्लेव में स्थित है, जहां कई सेलिब्रिटीज की प्रॉपर्टीज हैं. सोहेल खान ने यह एग्रीमेंट 5 साल के लिए किया है. किराये के तहत कुल 10.34 करोड़ रुपये मिलेंगे. इसमें से पहले 36 महीने तक दुकान का किराया 16.89 रुपये हर महीने मिलेगा, जबकि अगले 24 महीने तक किराया बढ़कर 17.73 लाख रुपये हर महीने होगा. इस तरह, 5 साल में 10 करोड़ से ज्यादा पैसा किराये से मिल जाएगा.
कब और कितने में खरीदी थी दुकान
डॉक्यूमेंट के मुताबिक, सोहेल खान ने यह प्रॉपर्टी अप्रैल, 2009 में खरीदी थी और तब इसकी कीमत 3.11 करोड़ रुपये थी. दुकान का बिल्ट अप ऐरिया 199.88 वर्गमीटर यानी करीब 1,290.57 वर्गफुट है. इस सौदे के लिए 2.67 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी भी चुकाई गई है, जबकि रजिस्ट्रेशन फीस 1,000 रुपये होगी. इस एग्रीमेंट में 60 लाख रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट भी शामिल है.
आजकल क्या कर रहे सोहेल खान
सोहेल खान आजकल बड़े पर्दे से दूर हैं और उनकी आखिरी हिंदी फिल्म साल 2017 में सलमान खान के साथ आई ट्यूबलाइट थी. हालांकि, पिछले दिनों उनकी एक तेलुगु फिल्म भी आई थी. फिलहाल सोहेल अपनी प्रोडक्शन कंपनी चला रहे हैं. उनकी प्रोडक्शन कंपनी में राधे, रेडी, जय हो और पार्टनर जैसी फिल्में बनाई जा चुकी हैं.
सोहेल के पास कितना पैसा
सोहेल खान भले ही आजकल फिल्मों से दूर हैं, क्योंकि उन्होंने खुद बताया कि उन्हें अच्छे रोल ऑफर नहीं हो रहे हैं. उनकी कुल नेटवर्थ 4 करोड़ डॉलर यानी 333 करोड़ रुपये है. उनके पास कमाई के लिए कई जरिये हैं, जिसमें उनकी प्रोडक्शन कंपनी भी शामिल है. इसके अलावा सोहेल खान ने सेलिब्रिटी क्रिकेट टीम में निवेश किया है. इसके अलावा भी सोहेल खान कई और बिजनेस करते हैं.