दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच आज आईपीएल का दूसरा मुकाबला होने वाला है. कोलकाता इस समय पॉइंट टेबल में सबसे ऊपर है. उन्होंने खेले अपने दोनों मैच में जीतकर ये दिखाया है वो क्यों आईपीएल की सबसे बेहतरीन टीम में से एक है. वहीं दिल्ली ने खेले अपने दो मैच में एक में जीत और एक में हार मिली है.
ईस सीजन में दोनों टीम पहली बार आमने सामने होने वाली है. दिल्ली की ओर से ऋषभ पंत शानदार फॉर्म में है. ये मैच उनके घरेलु मैदान फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में होने वाला है.
दिल्ली में होने वाले इस मुकाबले में स्पिनरों को मदद मिल सकती है.
इसलिए दोनों टीम अपने-अपने बेस्ट स्पिनर के साथ उतरे हैं. दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज होने वाले दूसरे मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. दिल्ली की पिच पर पिछले मैच में ज्यादा रन नहीं बने थे. ये ज्यादा गेंदबाजों को मदद करेगी.
दिनेश कार्तिक (कप्तान), पीयूष चावला, रॉबिन उथप्पा, निखिल नाइक, आंद्रे रसेल, क्रिस लिन, कुलदीप यादव, नितीश राणा, प्रिसिध कृष्णा, लॉकर फर्ग्यूसन, शुभमन गिल
शिखर धवन, कॉलिन इनग्राम, ट्रेंट बोल्ट, हनुमा विहारी, श्रेयस अय्यर , कगिसो रबाडा, संदीप लामीछाने, ऋषभ पंत , क्रिस मोरिस, पृथ्वी शॉ, हर्षल पटेल
कोलकाता को नितीश राणा और आंद्रे रसेल से बहुत उम्मीद होगी. ये दोनों खिलाड़ी इस समय शानदार फॉर्म में हैं. वहीं दिल्ली की टीम ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ पर भरोसा दिखा सकती है. इन दोनों बल्लेबाज से बहुत उम्मीद होगी. अपने घर में होने वाले मैच में दिल्ली जीतकर पटरी पर लौटना चाहेगी वहीं कोलकाता अपने जीत का सिलसिला बरकरार रखना चाहेगी.