भोपाल।देश के चौथे और मध्य प्रदेश के पहले दौर के लिए छह लोकसभा क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से निपट गया। बालाघाट जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अच्छी वोटिंग हुई। पहले दौर के मतदान में करीब 66.68 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई।सीधी लोकसभा क्षेत्र के चुरहट विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों पर विवाद हुआ। यहां कोष्टा ग्राम में मतदान केंद्र पर भाजपा प्रत्याशी रीति पाठक के साथ अभद्रता का वीडियो सामने आया। बालाघाट लोकसभा क्षेत्र की तीन नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों में मतदान चार बजे समाप्त हो गया था।
