Bhopal

6 हजार से अधिक नव आरक्षक बने मप्र पुलिस का हिस्‍सा

भोपाल : मध्‍यप्रदेश पुलिस के 10 पीटीएस (पुलिस ट्रेनिंग स्‍कूल) में शुक्रवार को नव आरक्षकों की भव्‍य एवं आर्कषक दीक्षांत समारोह आयोजित हुए। अनुशासित कदम चाल, गर्व से भरा सीना , स्‍वाभिमान से दमकता मस्‍तक और देशभक्ति व जनसेवा का जज्‍बा लिए जब नव आरक्षकों की दीक्षांत परेड निकलीं तो पुलिस ट्रेनिंग स्‍कूलों के प्रागंण रोमांच से भर गए। इस अवसर पर नव आरक्षकों को संविधान के अनुरूप कर्तव्‍यनिष्‍ठ होकर अपने दायित्‍वों का निर्वहन करने की शपथ दिलाई गई।दीक्षांत परेड के बाद 6 हजार से अधिक नव आरक्षक विधिवत रूप से मध्‍यप्रदेश पुलिस का हिस्‍सा बन गए।

पुलिस महानिदेशक विजय कुमार सिंह ने सभी नव आरक्षकों को मध्‍यप्रदेश पुलिस परिवार में शामिल होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं हैं। पुलिस ट्रेनिंग स्‍कूलों में लगभग 10 महीने का कठिन प्रशिक्षण लेकर ये सभी नव आरक्षक मध्‍यप्रदेश पुलिस में सेवाएं देने के लिए तैयार हुए है।

दीक्षांत परेड में पीटीसी इंदौर में लगभग 1387 नव आरक्षक शामिल हुए। इसी प्रकार पीटीएस ति‍घरा ग्‍वालियर में 1269, पीटीएस रीवा में 755, पीटीएस उज्‍जैन में 684, पीटीएस छठवीं वाहिनीं जबलपुर में 436, पीटीएस उमरिया में 426, पीटीएस सागर में 399, पीटीएस पचमढ़ी में 390, पीटीएस आठवीं वाहिनी छिंदवाड़ा में 281 एवं आरएपीटीसी इंदौर की दीक्षांत परेड मे लगभग 250 नव आरक्षक दीक्षांत परेड में शामिल हुए।

दीक्षांत परेड के बाद मध्‍यप्रदेश पुलिस की मुख्‍य धारा में शामिल हो रहे ये सभी नव आरक्षक लोकसभा चुनाव को स्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष, निर्विघ्‍न एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्‍न कराने में अहम योगदान देगें। साथ ही कानून- व्‍यवस्‍था तथा नागरिकों की सुरक्षा में भी अहम भूमिका निभाएंगे।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply