ग्वालियर। सात साल की बच्ची से बलात्कार के बाद हत्या के आरोपी रिश्तेदार को अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है। मामला पांच जुलाई 2017 ग्राम पनिहार का है। मतृक बच्ची आरोपी मनोज की रिश्तेदार थी। आरोपी उसे धुमाने के बहाने से सूनसान इलाके में ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म के बाद उसने बच्ची की हत्या कर दी। पुलिस को बच्ची की लाश संदिग्घ हालत में मिली थी। पुलिस जांच में पता चला था कि आखिरी बार बच्ची को उसके रिश्तेदार मनोज के साथ देखा गया था। पुलिस ने शक के आघार पर उसे हिरासत में लिया और पूछताछ करने के बाद उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
