प्रतिष्ठित सीएट इंटरनेशनल क्रिकेट अवॉर्ड्स की घोषणा की गयी जिसमे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया और भारतीय महिला टीम की ओपनर स्मृति मंधाना को वूमन क्रिकेट ऑफ द ईयर चुना गया, विराट कोहली को साल का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज भी घोषित किया गया।। रोहित शर्मा को वनडे और चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया।
साथ ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इंटरनेशनल बॉलर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला। बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव को आउटस्टैंडिंग परफॉरमेंस ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला।1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य मोहिंदर अमरनाथ को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया। अमरनाथ ने इनाम के तौर पर मिली राशि को आर्मी वेलफेयर फंड में दान करा है ।
अवॉर्ड समारोह पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर, डीन जोंस और सबा करीम मौजूद थे
अवार्ड प्राप्त खिलाड़ियों की सूची