Current Affairs

जबलपुर हाईकोर्ट में शार्ट सर्किट होने से आग लगी, कई अहम् फाइलों के नुकसान का अंदेशा।

मध्‍यप्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य भवन में सोमवार की शाम आग लग गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 5 गाड़ियां पहुंची। जब भवन में आग लगी, उस वक्त वहां पर कर्मचारी मौजूद नहीं थे।

जानकारी के मुताबिक, हाईकोर्ट के मुख्य भवन (नार्थ ब्लॉक) के फर्स्ट फ्लोर के कोर्ट नंबर 11 में शाम करीब 6 बजे आग लग गई। चूंकि यहां पर ज्यादातर लकड़ी का फर्नीचर है। ऐसे में आग लगने के बाद तेजी से फैलने लगी। कुछ ही मिनटों में फर्नीचर जलकर खाक हो गया।

इस भीषण आग से नार्थ ब्लॉक में रखे दस्तावेजों के जलने का अंदेशा जताया जा रहा है। घटना की सूचना पर पुलिस- प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

ग्राउंड फ्लोर को आग ने लिया चपेट में: आग फर्स्ट फ्लोर में लगी थी, लेकिन फर्नीचर में लगने के कारण ये फैल गई और ग्राउंड फ्लोर तक पहुंच गई। आग लगने की स्पष्ट वजह सामने नहीं आ सकी है। हालांकि, आशंका व्यक्त की जा रही है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply