Sports Sports & Cultural

विश्व कप 2019 : टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी ऑस्ट्रेलिया, आरोन फिंच और वार्नर की शतकीय साझेदारी से मिली मज़बूत शुरुआत।

विश्व कप 2019 : आज का मैच पकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के मध्य खेला जा रहा है। इससे पहले पकिस्तान ने टॉस जीत कर गत विजेता ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित करा, ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ कप्तान आरोन फिंच और डेविड वार्नर ने ताबड़ तोड़ प्रदर्शन करते हुए पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की।पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने तेज पिच पर बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने अपने शुरुआती तीन में से दो ओवर मेडन फेंके और कप्तान आरोन फिंच को 82 रन के निजी स्कोर पर पवैलियन लौटाया, फिंच के आउट होने पर क्रीज़ पर आये पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए और 10 रन बना के मोहम्मद हफ़ीज़ की गेंद पर आसिफ अली को कैच थमा बैठे।खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 30 ओवर में 180 रन था। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टीम में दो बदलाव किए। मार्क्स स्टोइनिस और एडम जम्पा की जगह शॉन मार्श और केन रिचर्डसन को टीम में शामिल किया। वहीं, पाकिस्तान ने शादाब खान की जगह शाहिन अफरीदी को टीम में लिया।

ज्ञात हो की पाकिस्तान को वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी जीत 29 महीने पहले मिली थी ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच अब तक 103 वनडे हुए हैं। इनमें से 67 में ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत हासिल हुई है। 32 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच टाई रहा, जबकि 3 मैच बेनतीजा रहे। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी जीत 15 जनवरी 2017 को मेलबर्न के मैदान पर मिली थी। तब उसने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था।

वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 साल से नहीं जीता पाकिस्तान

वर्ल्ड कप में दोनों के बीच अब तक 9 मैच हुए हैं। इनमें से 5 में ऑस्ट्रेलिया जीत हासिल करने में सफल रही है। वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी जीत 19 मार्च 2011 को मिली थी। तब उसने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया था।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply