Uncategorized

जीत के करीब आकर हारा वेस्टइंडीज,टॉप आर्डर फिर हुआ फ़ैल, आज भारत जीता तो सेमीफइनल का टिकट पक्का।

विश्व कप 2019 मे कल श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मुक़ाबले में वेस्टइंडीज जीत की कगार पर आके श्रीलंका के सामने 23 रन से हार गया, टर्निंग पॉइंट रहा उनके पांचवे नंबर के बल्लेबाज़ एलन का रन आउट होना, इस जीत से अंक तालिका में श्रीलंका को एक स्थान का फायदा हुआ और वो सातवें से छठे स्थान पर आ गई।


हालांकि दोनों टीमें सेमीफाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी हैं। अब अगर वो भारत के खिलाफ अपना अगला मैच जीत भी जाए तो भी वो सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकेगी। टूर्नामेंट में आज भारत का मुकाबला बांग्लादेश से होगा। इस मैच को जीतकर जहां भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेगा, वहीं अगले दौर में पहुंचने के लिए बांग्लादेश को ये मैच हर हाल में जीतना ही होगा।

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 338 रन बनाए। उसके लिए अविष्का फर्नांडो ने 104 रन की पारी खेली। यह उनके वनडे करियर का पहला शतक है। वे इस वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले टीम के पहले बल्लेबाज बने। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 315 रन ही बना सकी। उसके लिए निकोलस पूरन ने 118 रन बनाए। यह उनके करियर का पहला शतक है। श्रीलंका के लिए लसिथ मलिंगा ने 3 विकेट लिए।

आज का मैच

विश्व कप में आज का मुक़ाबला भारत और बांग्लादेश के बीच बर्मिंघम में खेला जाएगा, भारत आज का मैच जीत के सेमीफइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगा, वही बांग्लादेश के लिए ये मैच करो या मारो की स्तिथि वाला है, उसे सेमीफइनल की उम्मीदें बरकरार रखने के लिए इस मैच को किसी भी हाल जीतना है। टीम इंडिया 7 मैच में 11 अंक के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है। इस मुकाबले को जीतने के बाद उसके 13 अंक हो जाएंगे। ऐसे में वह सेमीफाइनल में स्थान पक्का करने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया अंतिम-4 में पहुंच चुका है। दूसरी ओर बांग्लादेश के 7 मैच में 7 अंक है। वह अंक तालिका में छठे स्थान पर है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply