IPL 2025 के अहम मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव और गुजरात टाइटंस के राशिद खान के बीच मजेदार नोकझोंक हुई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.

मुंबई: आईपीएल 2025 में आज शाम वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले एक महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले, मुंबई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और गुजरात टाइटंस के स्टार स्पिनर राशिद खान के बीच मैदान से बाहर ही मजेदार जंग देखने को मिली। दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई इस हल्की-फुल्की नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस खूब मजे ले रहे हैं।
मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में राशिद खान, सूर्यकुमार यादव के ट्रेडमार्क ‘सुपला’ शॉट (पिच पर लेटकर अपरंपरागत फ्लिक शॉट खेलना) का जिक्र करते हुए कहते हैं, “वह अपरंपरागत फ्लिक है, जिसके लिए वह जाने जाते हैं।”
राशिद खान की इस टिप्पणी पर सूर्यकुमार यादव भी कहां पीछे रहने वाले थे! उन्होंने बिना किसी देरी के राशिद खान के खुद के अनोखे और रचनात्मक स्ट्रोकप्ले का जिक्र करते हुए मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, “अच्छा? आप स्नेक शॉट मारो तो वो चलता है। आप करो तो डांस, हम करें तो…?” सूर्या के इस मजेदार जवाब के बाद दोनों खिलाड़ी अपनी हंसी नहीं रोक पाए और जमकर ठहाके लगाए।
सूर्यकुमार यादव और राशिद खान दोनों ही अपनी-अपनी टीमों के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और फिरकी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। मैदान पर ये दोनों खिलाड़ी अक्सर एक-दूसरे के खिलाफ कड़ी टक्कर देते हुए नजर आते हैं। लेकिन इस वायरल वीडियो में दोनों के बीच की दोस्ती और हंसी-मजाक देखकर फैंस काफी खुश हैं।
यह मजेदार नोकझोंक दिखाती है कि मैदान पर प्रतिद्वंद्वी होने के बावजूद खिलाड़ियों के बीच आपसी सौहार्द और सम्मान बना रहता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आज शाम के मुकाबले में सूर्यकुमार यादव और राशिद खान मैदान पर एक-दूसरे के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करते हैं। फैंस को उम्मीद है कि मैदान पर भी इन दोनों सितारों के बीच ऐसी ही रोमांचक टक्कर देखने को मिलेगी।
When Supla shot meets Snake shot 😂💙#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL #MIvGT [Suryakumar Yadav] pic.twitter.com/N8mYn0nAaE
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 5, 2025