
नई दिल्ली. साल 2025 में कई फिल्मों का बॉक्स ऑफिस ने ताबड़तोड़ कमाई की. इस लिस्ट में ‘छावा’ से लेकर ‘एल2: एम्पुरान’ तक शामिल हैं. इस बीच 54 साल के हीरो की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भौकाल काट दिया और अब ओटीटी पर नंबर 1 बन गई है. उस फिल्म का नाम है ‘गुड बैड अग्ली’.

झामफाड़ एक्शन से भरपूर ‘गुड बैड अग्ली’ साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है. इसमें लीड रोल अजीत कुमार ने निभाया है. उनके अलावा तृषा कृष्णन भी फिल्म का हिस्सा हैं. अर्जुन दास, सिमरन, प्रिया प्रकाश वारियर, जैकी श्रॉफ और टीनू आनंद जैसे सितारे फिल्म में अहम किरदारों में दिखते हैं. (फोटो साभार: IMDb)

तमिल भाषा में बनी इस फिल्म की कहानी एके उर्फ रेड ड्रैगन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका रोल अजित कुमार ने निभाया है. एके अपने जमाने में बड़ा डॉन हुआ करता था लेकिन पत्नी और बेटे के खातिर पुलिस के सामने सरेंडर कर देता है. (फोटो साभार: IMDb)

एके कई सालों तक जेल की सजा काटता है और वहां पर एक अच्छा इंसान बनने की कोशिश करता है. अपने बेटे से वह 18वें बर्थडे पर मिलने का वादा करता है. मगर जैसे ही वह जेल से रिहा होता है तो कोई उसके बेटे को ड्रग्स के झूठे केस में फंस देता है. (फोटो साभार: IMDb)

बेटे की खातिर एके को एक बार फिर हथियार उठाना पड़ता है. फिर शुरू होता है ताबड़तोड़ एक्शन. एके किसी भी कीमत पर अपने बेटे को वापस पाना चाहता है और उसके लिए वह हर हद को पार कर देता है. वह अपने सारे दुश्मनों को एक-एक करके ठिकाने लगा देता है. (फोटो साभार: IMDb)

इन दिनों यह फिल्म ओटीटी पर धमाल मचा रही है. 8 मई अप्रैल को ‘गुड बैड अग्ली’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है और सिर्फ एक ही दिन में टॉप ट्रेंडिंग बन गई है. अजित कुमार की यह मूवी देश की टॉप 10 लिस्ट में पहले नंबर पर ट्रेंड कर रही है. (फोटो साभार: IMDb)

नेटफ्लिक्स पर ‘गुड बैड अग्ली’ तमिल के अलावा हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालाम भाषा में अवेलेबल है. अगर आप इस मूवी का थिएटर में लुत्फ नहीं उठा पाए हैं, तो अब आप इसे घर पर आराम से बैठकर देख सकते हैं. (फोटो साभार: IMDb)

‘गुड बैड अग्ली’ फिल्म का डायरेक्शन अदिक रविचंद्रन ने किया है. सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने भारत में 180.42 करोड़ रुपये का ग्रोस कलेक्शन किया. दुनियाभर में 246.15 करोड़ रुपये की टोटल कमाई हुई. ‘गुड बैड अग्ली’ 2025 की की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म है. पहले नंबर पर ‘छावा’ और दूसरे नंबर पर ‘एल2: एम्पुरान’ है. (फोटो साभार: IMDb)