International

ओसामा बिन लादेन के बेटे की नागरिकता सऊदी अरब ने छीनी

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अमेरिकी हमले में मारे गए अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन का नाम अपनी प्रतिबंध सूची में डाल दिया है। बता दें कि इस सूची में शामिल किए जाने के बाद अब हमजा पर यात्रा प्रतिबंध लग जाएगा, उसकी संपत्तियां जब्त हो जाएंगी और उसके द्वारा हथियारों की खरीद-फरोख्त पर रोक लग जाएगी। हमजा को अलकायदा के मौजूदा सरगना अयमान अल जवाहिरी के ‘सबसे संभावित उत्तराधिकारी’ के रूप में देखा जा रहा है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आईएसआईएस एवं अलकायदा प्रतिबंध समिति ने बृहस्पतिवार को 29 वर्षीय हमजा के नाम को सूची में डाल दिया। इसी दिन, अमेरिका ने हमजा के संबंध में सूचना देने वाले को 10 लाख डॉलर और भारतीय मुद्रा में बात करें 7 करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।

वहीं सऊदी अरब ने भी शुक्रवार को हमजा बिन लादेन की नागरिकता रद्द कर दी है। सऊदी अरब के सरकारी गजट में प्रकाशित सूचना में कहा गया है कि सऊदी अरब ने एक शाही आदेश के जरिये नवंबर में ही उसकी नागरिकता रद्द कर दी थी। हालांकि यह नहीं बताया गया है कि इस आदेश को अब क्यों सार्वजनिक किया गया। सुरक्षा परिषद ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि अल जवाहिरी ने घोषणा की है कि सऊदी अरब में जन्मा हमजा अलकायदा का एक आधिकारिक सदस्य है। परिषद ने कहा कि हमजा ने ‘अलकायदा के सदस्यों से आतंकवादी हमले करने का आह्वान किया है।’ उसे अल जवाहिरी के सबसे संभावित उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जा रहा है।
बता दें कि अमेरिका ने अल-कायदा के सरगना रहे ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान के एबटाबाद इलाके में मई 2011 में मार गिराया था। ओसामा बिन लादेन ही अमेरिका में साल 2001 में हुए वर्ल्ड ट्रेड टॉवर हमले का मास्टरमाइंड था। ओसामा की मौत के बाद माना जा रहा था कि अल-कायदा खत्म हो जाएगा। लेकिन ओसामा के उत्तराधिकारी अल-जवाहिरी ने अल-कायदा को फिर से खड़ा किया। हालांकि इसकी सक्रियता में काफी कमी आयी है, लेकिन माना जा रहा है कि ओसामा का बेटा हमजा बिन लादेन ही अल जवाहिरी के बाद अल-कायदा की कमान संभालने जा रहा है। हमजा कई बार अमेरिका से अपने पिता की मौत का बदला लेने की बात कह चुका है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply