Crime Madhya Pradesh

ऑनलाइन फ्राड का पुलिस और बैंक की सक्रियता से हुआ खुलासा

सीहोर। ऑनलाइन फ्राड का खुलासा हुआ है। जानकारी के अनुसार निशा परमार निवासी श्रीराम कालोनी सीहोर ने पुलिस को शिकायत की थी कि 16 फरवरी 2019 को मोबाइल नंबर 9294514492 से मैसेज आया जिसमें आइडिया कंपनी के लकी ड्रा में नाम आने पर 5 लाख का इनाम और 1500 सीसी मोटर साइकिल इनाम में मिलने का लिखा था। उसके बाद मोबाइल नंबर 9171928138 से फोन आया और बैंक डिटेल्स मांगी। जीएसटी के लिए 12 हजार 600 रुपए संबंधित ने बताए गए खाते में डालने को कहा। जब खाता नंबर जो चंद्रभान पटेल के नाम से था उसमें पैसे डाल दिए। घटना की सूचना 18 फरवरी को एसपी शशींद्र चौहान, एसपी समीर यादव को दी गई। मामले की गंभीरता के आधार पर एसपी ने उक्त आवेदन पत्र सायबर सेल की टीम को दिया। सायबर सेल टीम के सदस्यों ने सेंट्रल बैंक सीहोर के बैंक मैनेजर अजय सक्सेना से संपर्क कर आरोपी के मुगेली छत्तीसगढ़ स्थित शाखा से खाते को फ्रीज करा दिया।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply