खंडवा !! संत सिंगाजी पावर परियोजना सेकड फेस की चौथी यूनिट का मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लोकार्पण किया ! इस अवसर पर उन्होंने कहा है कि मध्य प्रदेश उन्नति की ओर बढ़ रहा है यहां रोजगार के और अवसर तलाशने होंगे इस दौरान उन्होंने किसान ऋण माफ़ी सभा को भी संबोधित किया किसानों को ऋण माफी के प्रमाण पत्र भी बाटे गये मुख्यमंत्री ने किसान सभा को सबोधित करने के दौरान भाजपा पर बड़ा हमला बोला प्रधानमंत्री मोदी जी झूठ बोलते हैं , पदह लाख खातों में नहीं आया हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का मोदी कहते थे रोजगार नहीं मिला शिवराज जी भी झुठे हैं किसानों पर गोलियां चलवाई , अब जब प्रदेश मे कांग्रेस सरकार आई मध्य प्रदेश कर्ज तले दबा हुआ है , मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस जो कहती है वह करती है ,नए रोजगार के अवसर मध्यप्रदेश में तलाशने होंगे नए उद्योग लगाने होंगे प्रदेश को उन्नति की ओर ले जाएगा! यह कांग्रेस का वादा है आने वाले दो माह मे होने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का साथ दें दिल्ली में कांग्रेस का परचम लहराये है , मुख्यमंत्री की सभा के दौरान कुछ भाजपा नेताओं ने भाजपा छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की वहीं मांधाता विधायक नारायण पटेल की मांग पर मुख्यमंत्री ने मंच से संत सिंगाजी धाम को पर्यटन स्थल घोषित किया इस दौरान पूर्व केंद्र मंत्री अरुण यादव ऊर्जा मंत्री प्रियवत सिह कृषि मंत्री सचिन यादव स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट क्षेत्रीय विधायक नारायण पटेल सहित सभी ने संबोधित किया ! बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद थे ! इस दौरान ऊर्जा सचिव आईपीसी केसरी एम डी जबलपुर ए के नंदा टेक्निकल डायरेक्टर ए के ट्रेलर मनजीत सिंह सिगाजी पावर परियोजना के सभी अधिकारीगण एल एड टी सभी अधिकारी मौजूद थे ! विदित हो कि एल एड टी पावर कपनी के माध्यम से निर्माणाधीन सेकड फेस 1320 मेगा वाट की दोनो युनिट को समयावधि में सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया जिसका लोकार्पण मुख्यमंत्री ने किया !
