बिहार के पटना में एनडीए के संकल्प रैली में लोजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि देश में सामाजिक न्याय, सामाजिक सद्भाव को बनाये रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने दलितों, पिछड़ों के लिए ऐतिहासिक कदम उठाने के साथ-साथ उच्च वर्ग के गरीबों के हितों का भी ख्याल रखा है।
पासवान ने कहा – आज हमें इस बात की खुशी है कि जो काम 70 साल में नहीं हो सका,आपने 5 साल में कर दिखाया। रामविलास पासवान ने यह भी कहा कि आपने विभिन्न योजनाओं के जरिये 5 साल में ही करोड़ों गरीबों का जीवन स्तर ऊपर उठाया है।