Latest News Madhya Pradesh

नौकरी पर जा रहे पिता के पीछे दौड़ी मासूम को मिनी ट्रक ने कुचला

इंदौर:नौकरी पर जा रहे पिता के पीछे मासूम बच्ची दौड़ रही थी। यह एक भावनात्मक पल था, जो एक हादसे में बदल गया। मासूम ईशानी अब कभी जिद नहीं कर पाएगी पापा के साथ जाने के लिए और न कह पाएगी कि पापा घर जल्दी आना…। ईशानी बड़ी मन्नतों के बाद पैदा हुई थी और देखते ही देखते माता-पिता की आंखों के सामने उस मासूम ने दम तोड़ दिया। जिस बच्ची को माता-पिता जरा सी खरोंच तक नहीं आने देते थे, उसके शरीर पर उनके सामने ही ट्रक का पहिया फिर गया। खून में लथपथ बेटी को पिता ने अपने दोनों हाथों में उठाया और अस्पताल की तरफ भागे, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
हादसा रविवार सुबह विजय नगर थाना क्षेत्र की रत्नलोक कॉलोनी में रहने वाले रोशन नाथ की पांच साल की बेटी ईशानी के साथ हुआ। मार्बल दुकान संचालक राजेश गोयल ने बताया कि रोशन उनकी दुकान में काम करते हैं। दुकान रत्नलोक कॉलोनी के पास शीतल नगर में है। सुबह करीब 9.30 बजे रोशन दुकान जाने के लिए घर से निकले थे।

पिता को दुकान जाता देख ईशानी उनका पीछा करने लगी। इसी दौरान गली के मोड़ पर रेत खाली करके लौट रहे मिनी ट्रक (एमपी09 जीजी0637) के चालक ने ईशानी को पीछे से टक्कर मारकर गिरा दिया। बच्ची को गिरता देख मां कविता घटनास्थल की तरफ तेजी से भागी। इसके पहले कि वह पहुंच पाती ट्रक का पिछला पहिया बच्ची के ऊपर से गुजर गया।
दुर्घटना में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साई भीड़ ने ट्रक को घेर लिया। चालक गाड़ी में लॉक लगाकर मौके से भाग निकला। नाराज रहवासियों ने पत्थर से ट्रक के कांच फोड़ दिए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का केस दर्ज किया है। गाड़ी नंबर के आधार पर उसकी तलाश की जा रही है।

मन्नतों के बाद हुआ था बेटी का जन्म

ईशानी के पिता रोशन ने बताया कि शादी के बाद कई वर्षों तक उन्होंने बच्चे की चाह में मंदिरों में जाकर मन्नत मांगी थी। चार साल बाद बेटी का जन्म हुआ था। एक माह पहले बेटी का जन्मदिन मनाने देवास गए थे। दो दिन पहले मन्नत उतारने परिवार पावागढ़ भी गया था। परिवार मूलतः बरखेड़ा (देवास) का रहने वाला है। ईशानी अपने माता-पिता और दादी शानू बाई के साथ रहती थी। चाचा जितेंद्र के मुताबिक हादसे में भतीजी की पीठ और सिर पर चोट लगी थी। उसके दांत भी टूट गए थे। घटनास्थल पर पड़ी गिट्टियां उसके शरीर में धंस गई थीं।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply