देवास।हाटपिपल्या से 2 किलोमीटर आगे देवगढ़ रोड पर बाइक से जा रहे हैं तीन लोग अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराए और खंती में जा गिरे।जिससे दो लोगों की मौके पर मौत हो गई।वही एक घायल को गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया। जानकारी के अनुसार हाटपिपल्या- देवगढ़ रोड पर बाइक से जा रहा है तीन लोग अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराए। जिससे सुरेश पिता जालम सिंह 30 वर्ष निवासी बालोन और पिंटू पिता नानूराम चौहान 32 वर्ष निवासी कुमारिया, सोनकच्छ की मौके पर मौत हो गई। वहीं सुभाष पिता नारायण सिंह पवार 35 वर्ष निवासी कुमारिया को सिर पर गंभीर चोट आई। सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस के ईएमटी राजेंद्र कुमार और पायलट कन्हैयालाल चौधरी मौके पर पहुंचे और घायल सुभाष को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया। जहां से गंभीर हालत के चलते सुभाष को इंदौर रेफर कर दिया।
