Bhopal Latest News

मंगलसूत्र गले से झपटते हुए भोपाल पुलिस ने एक महिला को किया गिरफ्तार

भोपाल। महाशिवरात्रि पर गुफा मंदिर में दर्शन के लिए लाइन में लगी महिला के गले से मंगलसूत्र झपट रही युवती को मैत्री की महिला पुलिस कर्मी ने पकड़ लिया। आरोपित जावरा से अपनी महिला साथी के साथ वारदात करने भोपाल आई थी। कोहेफिजा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपित से पूछताछ शुरू कर दी है।

सीएसपी नागेंद्र पटैरिया के अनुसार 50 वर्षीय भागवती बाई ममता गैस एजेंसी के पास बरेला गांव लालघाटी में रहती हैं। वह गृहणी है। भागवती ने पुलिस को बताया कि महाशिवरात्रि पर सोमवार सुबह करीब 11 बजे अपनी बहू तनु यादव के साथ गुफा मंदिर में दर्शन पहुंची थी। भागवती व उनकी बहु जब राम मंदिर के सामने लाइन में लगी थी, तभी उनके पीछे एक दुबली-पतली युवती भी लाइन में लगी थी।
युवती ने जैसे ही पीछे से उनका मंगलसूत्र काटा, तो भागवती को गले पास कुछ अहसास हुआ। उन्होंने गले को हाथ लगाया, तो मंगलसूत्र कटा हुआ था। पीछे तरफ खड़ी युवती भागने लगी, तो भागवती ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसी दौरान पास खड़ी मैत्री की सिपाही रक्षा पहुंच गई। भागवती ने रक्षा को मंगलसूत्र लूटने की बात बताई, तो रक्षा ने दौड़कर युवती को पकड़ लिया। पुलिस ने भागवती की शिकायत पर लूट के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply