Bhopal Madhya Pradesh

मप्र की तैयारियों से निर्वाचन आयोग संतुष्ट, अधिकारियों से कहा- निर्देश ध्यान से पढ़ें

भोपाल। चुनाव आयोग मध्यप्रदेश की चुनावी तैयारियों से संतुष्ट है। कई जिलों में नए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक बने हैं। इन्हें आयोग के निर्देश ध्यान से पढ़ने के निर्देश दिए हैं।

वहीं, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में आयोग को चुनावी तैयारियों के बारे में बताया तो आयोग ने पांच से 10 कलेक्टरों से फीडबैक लिया।
दोपहर तीन बजे से चुनाव आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन ने लगभग एक दर्जन मुद्दों पर सिलसिलेवार समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था, मतदान केंद्र, मतदाता सूची, ईवीएम और वीवीपैट की उपलब्धता, मतदान और मतगणना में लगने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों की पहचान सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने उन्हें चुनावी तैयारियों के बारे में बताया तो आयोग की ओर से कुछ पुलिस अधीक्षक और कलेक्टरों से फीडबैक लिया गया। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि विधानसभा चुनाव से अभी तक आयोग ने कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन्हें ध्यान से पढ़ा जाए।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply