नई दिल्ली: क्रिकेट का मैदान, जहां चौकों-छक्कों की गूंज और रोमांचक पलों के बीच कभी-कभी खिलाड़ियों का ‘गुस्सा’ भी देखने को मिल जाता है। आईपीएल के इतिहास में ऐसे कई मौके आए हैं, जब खिलाड़ी एक-दूसरे से भिड़ गए और माहौल इतना गर्म हो गया कि नौबत हाथापाई तक आ गई। सीजन 18 के 61वें मुकाबले में इकाना स्टेडियम में दिग्वेश सिंह राठी और अभिषेक शर्मा के बीच हुई तीखी बहस इस कड़ी का नया उदाहरण है, जिसने एक बार फिर मैदान पर हुई ‘लड़ाईयों’ की याद ताजा कर दी है।
आईपीएल का इतिहास ऐसे तमाम किस्सों से भरा पड़ा है, जो अगर संभाले न जाते तो बड़ी घटना बन सकते थे। यहां हम आपको आईपीएल इतिहास की 4 सबसे बड़ी और चर्चित लड़ाइयों के बारे में बता रहे हैं, जब मैदान पर ‘ताली के बीच गाली’ और ‘तमाशे के बीच तमाचा’ जैसी घटनाएं हुईं:
1. विराट कोहली vs नवीन उल हक (2023): ‘जूते की धूल’ से भड़का गुस्सा!
2023 के आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के नवीन उल हक और आरसीबी के विराट कोहली के बीच मैदान पर जबरदस्त भिड़ंत हुई थी। यह विवाद तब और बढ़ गया जब कोहली ने नवीन को ‘जूते की धूल’ निकालकर इशारा किया। इसकी शुरुआत तब हुई थी जब लखनऊ ने बेंगलुरु में मैच जीता था और आवेश खान ने अपना हेलमेट जमीन पर मारा था। हालांकि, बाद में नवीन उल हक ने विराट से माफी मांग ली थी, लेकिन यह घटना लंबे समय तक सुर्खियां बटोरती रही।
2. गौतम गंभीर vs विराट कोहली (2013): दिल्ली वालों ने सजाया ‘दंगल’!
आईपीएल 2013 में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली और केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर के बीच मैदान पर जमकर बहस हुई थी। एक मैच के दौरान जब कोहली आउट होकर जा रहे थे, गंभीर ने शायद कुछ कहा जिस पर कोहली भड़क गए। उन्होंने रुककर पूछा कि “क्या बोल रहे हो?” जिसके बाद दोनों एक-दूसरे की तरफ आने लगे, लेकिन साथी खिलाड़ियों और अंपायर ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया। यह विवाद कई सालों तक चर्चा में रहा और आज भी जब आईपीएल का प्रोमो बनता है, तो ये तस्वीरें वहां जरूर होती हैं।
3. कीरोन पोलार्ड vs मिचेल स्टार्क (2014): जब बल्ले ने दिखाया ‘अटैक’ मूड!
आईपीएल 2014 में मुंबई इंडियंस के कीरोन पोलार्ड और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मिचेल स्टार्क के बीच मैदान पर माहौल बेहद गर्म हो गया था। यह विवाद इतना गंभीर हो गया था कि पोलार्ड ने गुस्से में स्टार्क की तरफ अपना बल्ला फेंक दिया था। यह घटना तब हुई जब स्टार्क ने पोलार्ड को एक बाउंसर गेंद डाली और उसके बाद कुछ कहा। अगली गेंद पर जब पोलार्ड क्रीज छोड़कर गेंद नहीं खेले, तो स्टार्क रुके नहीं और उनके पैरों की तरफ गेंद डाल दी। इसी पर पोलार्ड ने गुस्से में बल्ला मारने के लिए फेंक दिया, गनीमत रही कि बल्ला स्टार्क को लगा नहीं। इस विवाद के बाद पोलार्ड पर 75 प्रतिशत और स्टार्क पर 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा था।
4. हरभजन सिंह vs एस श्रीसंत (2008): आईपीएल का पहला और सबसे बड़ा ‘थप्पड़ कांड’!
आईपीएल का पहला सीजन, यानि 2008, ब्रैंडन मैक्कुलम के शानदार शतक और हरभजन सिंह के विवाद के लिए हमेशा याद किया जाएगा। मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हरभजन सिंह ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी एस श्रीसंत को मैच के बाद थप्पड़ मार दिया था। श्रीसंत मैदान पर ही रोते हुए दिखे थे, जिसने सभी को हैरान कर दिया था। इस घटना के बाद हरभजन पर 11 मैचों का प्रतिबंध लगा दिया गया था और उन पर मैच फीस काटकर जुर्माना भी लगाया गया था। यह आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े और शर्मनाक विवादों में से एक है।
आईपीएल में हर साल कुछ न कुछ ऐसे विवाद हो जाते हैं, जिससे मैदान पर माहौल गर्म हो जाता है। गनीमत है कि अभी तक कोई ऐसी बड़ी घटना नहीं घटी, जिससे इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मर्यादा पर गंभीर प्रभाव पड़े।