खंडवा (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश के खंडवा रेलवे स्टेशन पर उस वक्त भारी अफरा-तफरी मच गई, जब मुंबई से गोरखपुर जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना मिली। यह खबर सुनते ही स्टेशन पर मौजूद यात्रियों और रेलवे अधिकारियों में दहशत फैल गई। आनन-फानन में ट्रेन को खंडवा स्टेशन पर ही रोक दिया गया और सुरक्षा एजेंसियों ने मोर्चा संभाल लिया।
क्या हुआ था?
मंगलवार रात करीब 11 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने कामायनी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना दी। खबर मिलते ही रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF), गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (GRP) और स्थानीय कोतवाली पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कामायनी एक्सप्रेस को तत्काल प्लेटफॉर्म पर रोका गया और ट्रेन को पूरी तरह खाली कराकर तलाशी अभियान शुरू किया गया।
एक घंटे चला ‘सर्च ऑपरेशन’, डॉग स्क्वॉड भी पहुंचा!
बम की खबर से यात्रियों में भारी दहशत फैल गई। कई यात्री घबराकर अपने सामान के साथ ट्रेन से नीचे उतर आए और सुरक्षित दूरी पर खड़े हो गए। रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। रेलवे और पुलिस की संयुक्त टीम ने कोच दर कोच ट्रेन की गहन तलाशी शुरू की। इस दौरान डॉग स्क्वॉड की मदद भी ली गई। विशेष रूप से प्रशिक्षित खोजी कुत्तों ने ट्रेन के हर डिब्बे और शौचालयों की बारीकी से जांच की।
करीब एक घंटे तक चले इस बड़े सर्च ऑपरेशन के बाद भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। जांच के बाद यह स्पष्ट हो गया कि बम की सूचना महज एक अफवाह थी, जिसका कोई आधार नहीं था। हालांकि, इस दौरान ट्रेन को रोकने से लेकर तलाशी पूरी होने तक खंडवा रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से संयम बनाए रखने की अपील की और फिर ट्रेन को अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
अफवाह निकली, लेकिन तैयारी पुख्ता!
गौरतलब है कि इस तरह की अफवाहें न केवल यात्रियों में भय का माहौल पैदा करती हैं, बल्कि रेल संचालन में भी बाधा उत्पन्न करती हैं। इससे सुरक्षा एजेंसियों को अतिरिक्त संसाधनों और समय की भी खपत होती है। हालांकि इस मामले में बम की सूचना झूठी साबित हुई, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने इसे पूरी गंभीरता से लिया और जिस तत्परता के साथ कार्रवाई की गई, उससे यह भी साफ हो गया कि किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।
फिलहाल, इस मामले में किसी अधिकृत अधिकारी का कोई बयान सामने नहीं आया है, लेकिन पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अफवाह फैलाने वाले की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है।