आष्टा। प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री बाला बच्चन ने सीहोर जिले के आष्टा विकासखण्ड में नवीन पुलिस थाना पार्वती का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आईजी जयदीप प्रसाद और डीआईजी के.बी.शर्मा, सीहोर पुलिस अधीक्षक शशीन्द्र चौहान सहित अन्य अधिकारीगण व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इस अवसर पर गृहमंत्री बाला बच्चन ने सभी को नवीन थाना स्थापित होने की बधाई दी। उन्होनें कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार इस थाने की स्थापना की गई है, अभी यह किरायें के भवन में संचालित किया जा रहा है, शासन द्वारा शीघ्र ही पर्याप्त भूमि आवंटित कराकर भवन निर्माण करायेगें। उन्होनें कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश वासियों की मदद के लिये सदैव तत्पर है। शासन द्वारा किसानों का कर्जा चरणबद्व तरीके से माफ किया जा रहा है, बिजली 100 रूपयें में 100 यूनिट दी जा रही है, स्वाभिमान योजना से बैरोजगार युवाओं को सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है इसके अलावा उन्होनें प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे अनेक जनहितैषी कार्यो की जानकारी दी ।
इस मौके पर आईजी जयदीप प्रसाद ने कहा कि हम जनता को उचित सुविधायें प्रदान करने हेतु कृत संकल्पित है, इस नवीन थाने के खुलने से आष्टा तहसील के 52 गांव और शहरी क्षेत्र के वार्ड क्रमांक एक, दो व तीन को लाभ मिलेगा, आवश्यकतानुसार थाने के क्षेत्र का विस्तार भी किया जा सकता है। इस थाने के तहत उपरोक्त क्षेत्र के सत्तर हजार से अधिक लोग लाभांवित होगें। हमारी सोच तो यही है कि थाने में कम से कम अपराध दर्ज हो। आप लोग सुख-शांति पूर्वक रहें। थाने में कुल बल 22 का है, इतने बडे क्षेत्र के लिये यह काफी नही है। आप सभी से हमारी अपेक्षा है कि पुलिस का सहयोग करें एवं घटना की जानकारी हम तक तुरंत पहुंचाये। कार्यक्रम में डीआईजी भोपाल के.बी.शर्मा, विधायक आष्टा रघुनाथसिंह मालवीय ने भी संबोधित किया और सभी ने थाना खुलने में प्रसन्नता व्यक्त करते हुये गृहमंत्री का आभार माना। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा, जनपद अध्यक्ष बलबहादुर सिंह, रतनसिंह ठाकुर, रंजीतसिंह गुणवान, एडिसनल एसपी समीर यादव, एसडीएम आष्टा मेहताबसिंह गुर्जर, सहित जनप्रतिनिधिगण, शासकीय सेवक व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।