फरदीन खान
Breaking news Latest News News

अजब-गजब! ‘फरदीन खान’ को ‘नाग’ ने डसा, तो ‘डरा नहीं’! पहले सांप को ‘मारा’, फिर ‘शव’ लेकर पहुंचा ‘अस्पताल’! डॉक्टर भी ‘हैरान’!

Last Updated: May 25, 2025, 04:15 PM IST

अजब-गजब! ‘फरदीन खान’ को ‘नाग’ ने डसा, तो ‘डरा नहीं’! पहले सांप को ‘मारा’, फिर ‘शव’ लेकर पहुंचा ‘अस्पताल’! डॉक्टर भी ‘हैरान’!

उत्तर प्रदेश के चंदौली में एक युवक को जहरीले नाग ने डसा, तो उसने हिम्मत दिखाते हुए सांप को मार डाला और उसके शव को लेकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंच गया। डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ के होश उड़ गए!

हाइलाइट्स

  • चंदौली में फरदीन खान को काले नाग ने डसा।
  • युवक ने हिम्मत दिखाते हुए सांप को मार डाला।
  • सांप के शव को पॉलीथिन में लेकर अस्पताल पहुंचा।
  • डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ को देखकर लगा झटका।
  • समय पर एंटी-वेनम मिलने से बची फरदीन की जान।

चंदौली (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से एक ऐसा हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप भी दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे। यहां **फरदीन खान** नाम के एक युवक को एक जहरीले काले नाग ने डस लिया। लेकिन फरदीन डरा नहीं, बल्कि उसने गजब की हिम्मत दिखाई। सांप के काटने के बाद फरदीन ने सबसे पहले उसी सांप का काम तमाम किया!

इसके बाद जो हुआ, वह और भी चौंकाने वाला था। फरदीन ने सांप के शव को एक पॉलीथिन बैग में रखा और सीधे अस्पताल पहुंच गया। अस्पताल में उसने डॉक्टरों से कहा, **”इस साँप ने काट लिया है, ज़हर चढ़ रहा है जल्दी से एंटी वेनम लगा दो!”**

मरा हुआ काला नाग देख नर्सिंग स्टाफ एक बार तो डर ही गया और हक्का-बक्का रह गया। हालांकि, डॉक्टरों ने तुरंत कार्रवाई की और फरदीन को **एंटी-वेनम वैक्सीन** लगाई गई। समय पर इलाज मिलने से फरदीन खान की जान बच गई, और अब वह खतरे से बाहर है। फरदीन की यह बहादुरी और सूझबूझ चर्चा का विषय बनी हुई है।

Location: चंदौली, उत्तर प्रदेश

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply