Last Updated: May 26, 2025, 07:39 PM IST
‘बिग बॉस 11’ फेम एक्ट्रेस बंदगी कालरा के घर में लूटपाट हुई है। बहन की शादी की तैयारियों के बीच हुई इस वारदात से परिवार सदमे में है। बंदगी ने पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए बीजेपी से मदद की गुहार लगाई है।
हाइलाइट्स
- बंदगी कालरा के घर में चोरी, नकदी और महंगे सामान गायब।
- बहन की शादी से ठीक पहले हुई वारदात।
- एक्ट्रेस ने पुलिस पर 30 घंटे बाद भी कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाया।
- सीसीटीवी कैमरा और एसडी कार्ड भी ले गए लुटेरे।
- बंदगी कालरा ने बीजेपी से मदद की गुहार लगाई।
नई दिल्ली: एक्ट्रेस बंदगी कालरा ने इंस्टाग्राम के जरिये घर में हुई लूट के बारे में बताते हुए दर्द बयां किया है। मामले में पुलिस के ढुलमुल रवैये की भी आलोचना की है। बंदगी कालरा का कहना है कि वारदात के 30 घंटे बाद भी पुलिस एक्शन लेने में नाकाम रही है। उन्होंने घटना के बाद की फोटोज शेयर करके हालात की भयावहता की ओर ध्यान दिलाया है। एक्ट्रेस और उनका परिवार वारदात से इसलिए भी परेशान है क्योंकि यह उनकी बहन की शादी से ठीक पहले हुई है।
बंदगी कालरा को ज्यादातर लोग ‘बिग बॉस 11’ की वजह से जानते हैं, जिसमें वे कंटेस्टेंट बनकर पहुंची थीं। एक्ट्रेस द्वारा शेयर की तस्वीर में दरवाजे का ताला टूटा दिख रहा है। लुटेरे घर से नकदी और महंगे सामान लूट ले गए हैं। एक्ट्रेस ने घटना पर अपना दुख जताया। वे पोस्ट में लिखती हैं, ‘मैंने कभी खुद को इतना असहाय महसूस नहीं किया। जिस तरह चीजें हो रही हैं, उससे मुझे उनकी नैतिक जिम्मेदारी और विश्वसनीयता पर संदेह हो रहा है। मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, ताकि अंदर ही अंदर मामला सुलट जाए। मुझे सिस्टम से बहुत निराशा हुई है। मैं हमेशा से जानती थी, लेकिन अब इसका सामना कर रही हूं। लोग पूछते हैं कि क्यों मैं भारत से बाहर जाना चाहती हूं।’
पुलिस की निष्क्रियता से बंदगी नाराज, बीजेपी से लगाई मदद की गुहार:
बंदगी कालरा ने अगले नोट में घटना को लेकर अपडेट दिया, ‘दो दिन से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन उन्होंने अब तक कुछ नहीं किया है। कोई जांच नहीं, किसी से पूछताछ नहीं, न ही कैमरा फुटेज की जांच।’ उन्होंने दिल्ली की बीजेपी पार्टी को टैग करते हुए मदद की गुहार लगाई। वे आगे लिखती हैं, ‘मुझे समझ नहीं आता कि वे किस चीज का इंतजार कर रहे हैं। वे तब एक्शन लेंगे, जब मेरा पर्सनल डेटा लीक हो जाएगा?’
बहन की शादी के लिए रखी थी नकदी, कैमरा भी गायब:
एक्ट्रेस जब घर पहुंची थीं, तब उन्हें अपना घर अंदर और बाहर से टूटा मिला था। उन्हें निजी स्तर पर काफी नुकसान हुआ है। घर पर काफी नगदी रखी थी, क्योंकि उनकी बहन की शादी की तैयारी चल रही थी। एक्ट्रेस के घर का कैमरा एसडी कार्ड के साथ गायब है। वे आगे लिखती हैं, ‘घर के दो दरवाजे टूटे हुए थे, फिर भी किसी के पास कोई सुराग नहीं है। हमारा सिस्टम बहुत कमजोर है। वे एक्शन लेने के बजाय आराम फरमा रहे हैं, डिनर कर रहे हैं। मैं सही समय पर वीडियो बनाकर शेयर करूंगी।’
Location: नई दिल्ली