अनूपपुर. जैतहरी थाना के सुलखारी गांव में अलान नदी के किनारे जंगली जानवरों के शिकार के लिए बिछाई गई बिजली की करंट में फंसकर लपटा गांव निवासी 48 वर्षीय गजरूप सिंह पिता स्व. मुंशी सिंह की मौके पर मौत हो गई. घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पीएम उपरांत परिजनों को सौंप दिया.
इस दौरान पुलिस ने मौके से जीआई तार व खूंटी को भी जब्त किया.
बताया जाता है कि गजरूप सिंह मंगलवार को लपटा गांव से खोड्री गांव अपने किसी रिश्तेदार के यहां गया था, जहां बुधवार को गांव वापसी कर रहा था.
इसके साथ गांव के ही दो अन्य साथी भी रहे. आने के दौरान रात हो गई थी, जहां रात के समय जैसे ही तीनों सुलखारी गांव स्थित अलान नदी के तट पहुंचे गजरूप सिंह अपनी सायकल सहित वहां बिछे बिजली की तार में फंस गया. जिसमें उसकी मौके पर मौत हो गई. वहीं इस घटना में दो अन्य साथी मौके से जान बचाकर भाग निकले.