खंडवा!! लगभग 20 दिन पहले खालवा के जुनापानी गांव में कचरे के ढेर में पड़ी विस्फोटक जिलेटिन की राड फटने से घायल हुए बच्चे को देखने के लिए आज क्षेत्र के विधायक विजय शाह और सांसद नंदकुमार सिंह चौहान जिला अस्पताल पहुंचे। यहां बच्चे का पर्याप्त इलाज नहीं होने और अवैध रूप से जिलेटिन बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होता देख दोनों ही नेताओं ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को जमकर कोसा। विजय शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस राज में पुलिस वाले हफ्ता वसूली और मंत्री सिर्फ राजनीति कर रहे हैं। विजय शाह ने अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री बेचने वालों के लाइसेंस निरस्त करने की मांग भी की।
विदित हो कि खालवा आदिवासी तहसील के जुनापानी गांव में लगभग 20 दिन पहले एक आदिवासी बच्चे को जिलेटिन की राड पड़ी मिली। निमाड़ी भाषा मे इसे टोटा कहते है। यह जिलेटिन कुओं और गड्डों में पत्थर तोड़ने में उपयोग किया जाता है। बच्चे ने उसे अपने दोस्तों के साथ खेलने की सामग्री समझते हुए घर ले आया। जैसे ही उसने उसे जमीन पर पटका, विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में बच्चे की आंखों की रोशनी चली गई और चेहरा पर घाव हो गए। परिजनों ने तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया यहां पर घाव तो ठीक हो गए लेकिन बच्चों की बच्चे की आंखों की रोशनी अभी तक नहीं लौटी!
यह बच्चा आंखों से देख नहीं पा रहा है और बोलने में भी असमर्थ है। क्षेत्रीय विधायक और पूर्व मंत्री विजय शाह और सांसद नंदकुमार सिंह चौहान आज इस बच्चे के हाल जानने जिला अस्पताल पहुंचे। दोनो नेताओं ने प्रदेश की कमलनाथ सरकार को खूब कोसा। विजय शाह ने कहा कि जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट स्वास्थ्य मंत्री भी है। वह खालवा भी गए लेकिन राजनीति चमका कर लौट आए। विजय शाह ने आरोप लगाया क्षेत्र में पुलिस सिर्फ हफ्ता वसूली कर रही है । उन्होंने विस्फोटक सामग्री बेचने वालों के लाइसेंस निरस्त करने की मांग की।