Crime Madhya Pradesh

ABVP और NSUI कार्यकर्ताओं में झड़प, TI लाइन अटैच, 18 पर केस दर्ज

उज्जैन. प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी द्वारा महाविद्यालय और यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन पर बैन लगाने का मामला तूल पकड़ गया है. शनिवार को मंत्री के बयान के विरोध में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने माधव कॉलेज के बाहर मंत्री के पूतले फूंक दिए. खबर लगते ही एनएसयूआईकार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और दोनों की बीच जमकर झड़प हो गई. दोनों तरफ से जमकर पत्थर चले और मारपीट की गई.

मामले को शांत कराने पुलिस ने हल्का बल और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.

घटना बाद एसपी ने लापरवाही के चलते टीआई को लाइन अटैच कर दिया. वही सांसद प्रो. चिंतामणि मालवीय के पुत्र दुष्यंत मालवीय सहित एबीवीपी के 18 कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज किया. अभी किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. दरअसल, प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने निर्देश दिए हैं कि अब महाविद्यालय और यूनिवर्सिटी में किसी प्रकार का कोई प्रदर्शन नहीं होगा. इस बात का विरोध करते हुए शनिवार को एबीवीपी के कार्यकर्ता माधव कॉलेज के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे. यहां एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के तीन पुतले फूंक दिए.

बात इतनी बढ़ी की दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मारना-पीटना शुरु कर दिया और पत्थर फेंकने लगे. इस दौरान पुलिस पर भी सरंक्षण के आरोप लगे. टीआई लाइन अटैच, सांसद पुत्र समेत 18 पर केस दर्ज पूर्व विधायक डॉ. बटुकशंकर जोशी सहित कुछ कांग्रेस नेता भी घटना के बाद मौके पर पहुंचे. देर शाम कांग्रेस समर्थित छात्र नेताओं ने देवासगेट थाने पहुंचकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर लिखित शिकायत की.

देवासगेट टीआई जेएस भास्कर पत्थरबाजी की घटना से इनकार करते रहे. घटना के तीन घंटे बाद एसपी ने देवासगेट टीआई भास्कर को लाइन अटैच कर दिया. पुलिस ने सांसद प्रो. चिंतामणि मालवीय के पुत्र दुष्यंत मालवीय सहित एबीवीपी के 18 कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज किया. अभी किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि पानी की बौछार और पत्थरबाजी से दो-तीन कार्यकर्ता मामूली रूप से घायल हुए हैं.

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply