मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने लिया बड़ा फैसला –
भोपाल : 10 मार्च, 2019 मुख्यमंत्री कमल नाथ जी ने अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील की पहल और उर्दू प्रेमियों की माँग पर उर्दू अकादमी अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को सौंपने का निर्णय लिया है। लंबे समय से इस संबंध में किए जा आग्रह पर मुख्यमंत्री जी ने यह बड़ा फैसला लिया है।
उर्दू अकादमी वर्तमान में संस्कृति विभाग के अधीन है। उर्दू भाषा, उर्दू साहित्य के संरक्षण और प्रोत्साहन के लिए उर्दू अकादमी 1976 से काम कर रही है। इसके अलावा अकादमी उर्दू कवि और साहित्यिक समाज को वित्तीय सहायता भी प्रदान करती है। उर्दू किताबों का प्रकाशन और उर्दू पुस्तकों के पुस्तकालयों के लिए भी अकादमी वित्तीय मदद की व्यवस्था करती है।
उर्दू भाषा, साहित्य और संस्कृति से जुड़े लोग लंबे समय से उर्दू अकादमी को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से जोड़ने की माँग करते रहे हैं। मंत्री श्री आरिफ अकील ने इस संबंध में मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ से आग्रह किया और उर्दू प्रेमियों की मंशा से उन्हें अवगत करवाया। मुख्यमंत्री ने इस पर उर्दू अकादमी को संस्कृति विभाग के स्थान पर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधीन करने का निर्णय लिया।
इस बडे़ फैसले के लिए मंत्री श्री आरिफ अकील और प्रदेश के उर्दू प्रेमियों ने मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ का आभार व्यक्त किया है।
———————————