खातेगांव । अजनास-सतवास मार्ग पर दो मोटर साइकल की अजनास के पास आपस में हुई भिड़ंत में दो मासूम बालिकाओं की दर्दनाक मौत हो गई । एवं 4 लोग घायल हो गए जिसमें तीन को गंभीर अवस्था में इंदौर रेफर किया गया । खातेगांव थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती ने जानकारी देते हुए बताया कि रामविलास पिता केदार निवासी कोथमीर जाति कोरकू उम्र 30 वर्ष अपनी पत्नी वीना को मोटरसाइकल एमपी 32 एमजी 1539 से अपना इलाज करा का वापस अपने गांव जा रहे थे । एवं दूसरी तरफ सतवास की ओर अजनास की तरफ आ रहे पूनम पिता गेंदालाल बघेला उम्र 20 वर्ष निवासी बाल्या सतवास एवं सुनील पिता कल्लू जाति कोरकू उम्र 19 वर्ष निवासी मेदा मांगरोल तहसील हंडिया जिला हरदा अपनी मोटर सायकल एम पी 47 एम जी 6984 पर कनका पिता पूनम उम्र 3 साल और रवीना पिता पूनम उम्र 5 वर्ष निवासी बाल्या सतवास एक साथ जा रहे थे हादसे मे कनका पिता पूनम उम्र 3 साल और रवीना पिता पूनम उम्र 5 वर्ष की मोत हो गई ।सूचना मिलते ही मौके पर डायल 100 ने घायलों को खातेगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां घायलों को डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया।
इन्हें किया रेफर
मोटरसाइकिल साइकिल हादसे में रामविलास पिता केदार जाति कोरकू उम्र 30 वर्ष निवासी कोथमीर बीना पति रामविलास उम्र 28 वर्ष दोनों की हालत गंभीर है ओर सुनील पिता कलू को इंदोर रेफर किया ।पूनम का खातेगांव में उपचार किया जा रहा है ।दो मासूम बालिकाओं की मौत से परिवार में मातम छा गया