Madhya Pradesh

किसानों का कर्ज माफ हो रहा है तो भाजपा का पेट दर्द कर रहा है :- पूर्व विधायक डॉ. दोगने

अंकुश विश्वकर्मा 

हरदा :- भाजपा विधायक कमल पटेल ऋण माफी योजना में किसानों के साथ धोखाधड़ी के मामले में  थाने में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एवं मुख्यमंत्री कमलनाथ के विरुद्ध केस दर्ज कराने के मामले में हरदा पूर्व विधायक डॉ दोगने ने कहा की कांग्रेस पार्टी ने वचन दिया है जिसे वह पूरा कर रही है, जो भाजपा व विधायक कमल पटेल को पच नहीं रहा है। मध्यप्रदेश में 40 प्रतिशत किसानो का कर्जा मात्र 70 दिन में माफ हो चुका है एवं 60 प्रतिशत किसानो का कर्जा चुनावी आचार संहिता के खत्म होने के बाद माफ होगा साथ ही भाजपा पहले अपने 15 साल के कार्यकाल का हिसाब दे जिसमें घोषणा वीर की उपाधि प्राप्त कर चुके पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सैकड़ों घोषणाएं विधायक कमल पटेल के मंत्री रहते हुए भी पूरी नहीं हुई है। जिसमें कुकड़ा पानी डैम, खिरकिया शासकीय कालेज, मगरधा रोड, सोनतलाई रोड, उध्वन सिंचाई योजना करनपुरा कचबैडी, फूड पार्क, रेलवे ओवर ब्रिज का क्या हुआ। कांग्रेस ने जो चुनाव से पहले वचन दिया था वह हर वचन को पूरा करेगी जबकि जुमले और घोषणा करने वाली भाजपा ने कभी चुनाव में वोट हासिल करने के लिए 15 लाख प्रत्येक देशवासी के खाते में डालने जैसी घोषणा की थी जो आज तक पूरी नहीं की और ना ही कालाधन भारत वापस आया है। भाजपा की सरकार ने सिर्फ विकास कार्यों में अड़ंगा लगाने का काम किया है अब मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है जो बिना घोषणा किए मध्य प्रदेश एवं हरदा जिले का समग्र विकास का कार्य कर रही है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply