कन्नौद।हरणगांव पुलिस के अनुसार ज्योति पति दिनेश जाती बरेला निवासी उतावली उम्र 18 वर्ष शुक्रवार को सुबह अपने ही खेत मे नीम के पेड़ पर फंदे पर झूलती मिली। जैसे ही परिजनों ने देखा और तुरन्त हरणगांव पुलिस को जानकारी दी। मोके पर पहुचे थाना प्रभारी संतोष वाघेला, एस.आई. शेषमणि मिश्रा व शिव धनगर ने ग्रामीणों की उपस्थिति में मौका पंचनामा बनाया। ओर एसडीओपी निर्भय सिंह अलावा की मार्गदर्शन में शव को पेड़ से नीचे उतारा व छानबीन कर शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कन्नौद पीएम के लिए भेज दिया गया।
