Madhya Pradesh

आष्टा- पुलिस को मिली बड़ी सफलता, वाहन चोरी का एक आरोपी गिरफ्तार एक फरार

 

आष्टा। नगर में पिछले कुछ महीनों से हो रही वाहन चोरियो के प्रकरण में आज आष्टा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले कुछ महीनों से कस्बा क्षेत्र में हो रही वाहन चोरी घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान के मार्गदर्शन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव एवं आष्टा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वीरेंद्र मिश्रा के निर्देशन में टीम का गठन किया गया। जिसमें थाना प्रभारी कुलदीप खत्री, उप निरीक्षक भंवर सिंह भूरिया, उप निरीक्षक प्रियंका यादव, उप निरीक्षक शिवलाल वर्मा, प्रधान आरक्षक अशोक श्रीवास्तव, प्रधान आरक्षक लोकेश नेवारे, आरक्षक अमित, आरक्षक संजय, आरक्षक शैलेंद्र, आरक्षक चंद्रप्रताप, आरक्षक शैतान सिंह, आरक्षक अंबू नाथ पांडे, सैनिक राम को टीम में लिया गया। आरोपी की तलाश के दौरान 15 मार्च को सूचना प्राप्त हुई की बोरखेड़ा नदी के पास एक बोलेरो पिकअप खड़ी है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी नितेश पिता भेरूलाल मालवीय उम्र 32 वर्ष निवासी खेड़ा वध थाना सलसलाई जिला शाजापुर को पकड़ा। आरोपी के कब्जे से एक बोलेरो क्रमांक एमपी 37 जीए 1972 जप्त किया जा कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर चोरी गई 1 पल्सर मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 37 एमपी 4643, एक एचएफ डीलक्स एमपी 37 एमएस 2111 एवं मोटरसाइकिल एमपी 37 एमआर 9284 को जप्त किया गया। जप्त किए गए मशरूका की कुल कीमत ₹6,50,000 बताई गई। गिरफ्तार आरोपी का एक अन्य साथी राम बाबू पिता जगन्नाथ भीलाल निवासी कुमारिया थाना मोहन बड़ोदिया शाजापुर की तलाश जारी है। आरोपी पुलिस अभिरक्षा में है जिस से पूछताछ जारी है जिसमें कई और वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा पुलिस बल को उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कृत करने की घोषणा भी की गई है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply