छतरपुर। कोतवाली थाने से करीब 200 मीटर दूर स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर में लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया । सोमवार को सुबह इसकी सूचना मिलने के बाद एक घंटे तक पुलिस नहीं आई तो लोगों ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए सिटी कोतवाली का घेराव किया। जिसके बाद दो एएसआई व दो आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया है।जानकारी के अनुसार रविवार-सोमवार की दरमियानी रात मुख्य बाजार के बीच में स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर के गेट के ताले तोड़कर चोरों ने चोरी की । सोमवार को सुबह जब मंदिर के पुजारी श्रीराम पौराणिक पूजा के लिए पहुंचे तो मंदिर के ताले टूटे दिखा। अंदर जाकर देखा तो दानपेटी के ताले तोड़कर सारे रुपए, भगवान की मूर्तियों के चांदी के मुकुट, चांदी का छत्र और जेवरात और अन्य सामान चोरी हो गया था। 200 मीटर की दूरी पर हुई वारदात के बावजूद पुलिस एक घंटे देर से वहां आई तो लोगों का गुस्सा सड़कों पर फूटने लगा ओर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कोतवाली थाने का घेराव शुरू कर दिया । जिस पर एएसपी जयराज कुबेर, सीएसपी उमेश शुक्ला सहित पुलिस बल मौके पर जा पहुंचा। जिसके बाद मामले में लापरवाही करने वाले एएसआई दारा सिंह, एएसआई के दारनाथ चनपुरिया, आरक्षक रामकु मार और आरक्षक रामराज सिंह को निलंबित कर दिया।
