International

इंडोनेशिया में बाढ़ से 50 लोगों की मौत

इंडोनिशया। पूर्वी प्रांत पापुआ में अचानक आई बाढ़ से कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई है और 59 लोग घायल हैं। अधिकारियों ने बताया कि ये भूस्खलन प्रांतीय राजधानी जयपुरा के पास स्थित सेंतानी में भारी बारिश के चलते भूस्खलन हुआ था। राष्ट्रीय आपदा एजेंसी के प्रवक्ता पुर्वो नुग्रोहो ने बताया कि बाढ़ से दर्जनों घर क्षतिग्रस्त भी हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘हताहत हुए लोगों की संख्या तथा आपदा से नुकसान अभी और बढ़ सकता है क्योंकि तलाश एवं बचाव दल अब भी प्रभावित इलाकों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply