Education

भोपाल : बीयू ने चार गुना बढ़ाई कोर्स वर्क की फीस, स्टूडेंट्स परेशान

भोपाल। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) ने कोर्स वर्क की फीस करीब चार गुना बढ़ा दी है। इससे पीएचडी करने वाले स्टूडेंट्स परेशान हो रहे हैं। कोर्स वर्क शुरू होने के पहले ही दिन 950 विद्यार्थियों ने इस पर विरोध जताया है। उन्होंने फीस कम करने के लिए कुलपति डॉ. आरजे राव को पत्र लिखा है। यूजीसी के नए नियमों के मुताबिक, पीएचडी करने के लिए कोर्स वर्क जरूरी है

लैब में बैठकर रिसर्च करने वाले विद्यार्थियों की फीस 32 हजार और बिना लैब वाले विद्यार्थियों की फीस करीब 22 हजार रुपए रखी गई है। पूर्व में यह फीस क्रमश: 10 हजार और 5 हजार रुपए थी। विद्यार्थियों का कहना है बीयू को अभी सिर्फ कोर्स वर्क की फीस लेनी चाहिए। वह सभी मदों की फीस एकमुश्त कैसे जमा करा सकता है।

जैसे-जैसे पीएचडी की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी, मदों की फीस जमा कराना चाहिए। बीयू के अधिकारियों का कहना है कि समन्वय समिति से फीस स्वीकृत की गई है। इसमें विद्यार्थियों से फीस लेने को कहा गया है। एकमुश्त फीस जमा करने को लेकर असमंजस बीयू ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि पूरी फीस एकमुश्त जमा करनी है या किश्तों में। इसके बावजूद एकमुश्त फीस जमा कराई जा रही है। विद्यार्थियों का आरोप है कि कोर्स वर्क के साथ प्लेगरिज्म की फीस जमा करने पर पूरी पीएचडी एक लाख रुपए तक की पड़ेगी। इससे बेहतर होगा कि वह निजी विश्वविद्यालय से पीएचडी करें।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply