Breaking news Madhya Pradesh

दो सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत

देवास पुंजापुरा। अलग-अलग दुर्घटना में बाइक चलाने वाले व्यक्ति की मौत हो गई।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात्रि के करीब 9 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से वाईक पर उदयनगर से किशनगड के बीच मामा भानेज जितेन्द्र पिता गुलाबसिंह उम्र 27 साल निवासी किशनगड एवं बलराम पिता शंकर उम्र 28 साल निवासी बामपुरा बडवाह दोनों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसके कारण दोनों की घटना स्थल पर मौत हो गई।डायल 100 के द्वारा उदयनगर शासकीय दवाखाना में लाया गया।जहां पर डां अमित नागर ने उनकी मौत की पुष्टि कर बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द किया। इस प्रकार इसी मार्ग पर किशनगड एवं पुंजापुरा के बीच बुधवार दोपहर करीब 3:30 पर पुंजापुरा के समीप दोनों पेट्रोल पंप के पास वाईक एमपी 09 एनएफ 8476 से संतोष पिता केरीया उम्र 25 साल निवासी कवटीयापानी बाहर से काम करके अपनी घर जा रहा था बागली से अपनी लडकी काजल की छुट्टी लगने के कारण पिता दिनेश पिता हिरालाल उम्र 30 साल निवासी सालीखेडा बडवाह अपनी वाईक स्व अपने घर पर जा रहा था दोनों की अपसी भिड़त पैट्रोल पम्प के पास हुई जिसके कारण संतोष की घटना स्थल पर मौत हो गई। जबकि दिनेश व उसकी लडकी काजल को डायल 100 की मदद से बागली शासकीय दवाखाना मै ले गये जहां पर डॉक्टर ने दिनेश की मोत की पुष्टि की। जबकि उसकी लड़की काजल को मालूम चोट आई। दोनों मृत व्यक्ति को बागली में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया। क्षैत्र में एक दिन मैं सडक दुर्घटना में चोर व्यक्ति की मौत के बाद ग्रामीण ने पुंजापुरा क्षेत्र में एम्बुलेंस एवं डॉक्टर की मांग ब्लाक कांग्रेस कमेटी उदयनगर के अध्यक्ष जीवन सिह चोहान सुरेश धानवे कैलाश गेहलोत रामनारायण परिहार आदि ने की।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply