Bhopal

भोपाल:मादक पदार्थाें से राजधानी को कराएंगे मुक्त, जागरुकता अभियान आज से

संभागायुक्त ने की सभी वर्गों से सहभागिता की अपील

भोपाल। नशे से होने वाले नुकसान से युवाओं को अवगत कराया जाएगा। इसके लिए 22 मार्च से विशेष अभियान चलाया जाएगा। संभागायुक्त श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने बुधवार को शिक्षण संस्थाओं, अशासकीय संगठनों के पदाधिकारियों आदि के साथ बैठक कर अभियान की कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया। बैठक में आईजी जयदीप प्रसाद की मौजूदगी में विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं को चार तरह की गतिविधियों के लिए दायित्व सौंपे गए। श्रीमती श्रीवास्तव ने 15 अप्रैल तक सभी महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों एवं तकनीकी महाविद्यालयों में यूथ क्लब के गठन, पालक शिक्षक बैठक, सेमीनार के आयोजन और खेल गतिविधियों के संचालन प्रारंभ किए जाने के लिए कहा है।

बैठक में यह तय किया गया कि कालेज में प्रवेश के समय से ही खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों को रुचि अनुसार समूह से जोड़ा जाएगा। संभागायुक्त ने नए शिक्षण सत्र से इन गतिविधियों को प्रारंभ कराने के उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने तकनीकी कालेजों में स्पोर्ट्स टीचर को तैनात करने के लिए कहा है। बैठक में खेल और सांस्कृतिक गतिविधि कैलेंडर को भी अंतिम रूप दिया गया। बैठक में जागरुकता के लिए तैयार की गई प्रचार- सामग्री को भी अंतिम रूप दिया गया ।

मादक पदार्थों के अड्डों को खत्म करें

संभागायुक्त ने अब तक मादक पदार्थों के अवैधानिक विक्रय आदि के चिन्हित किए गए स्थलों और सेवन करने वाले व्यक्तियों और स्थानों की पहचान पर संतोष जताया। विभिन्न स्तरों पर मादक पदार्थों के अवैधानिक विक्रय स्थलों की सूची पुलिस को सौंपी और तत्काल ऐसे अड्डों को समाप्त करने के लिए कहा ।

स्कूलों के आसपास न बिके शराब

आईजी जयदीप प्रसाद ने आश्वस्त किया कि मादक पदार्थों के अवैध कारोबार को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाए जा रहे हैं ।

आबकारी विभाग के अधिकारी से कहा गया है कि वे शासन के नियम अनुसार शराब दुकानों का संचालन कराएं और शैक्षणिक संस्थाओं के आसपास होने वाली गतिविधियों पर रोक लगाएं।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply