Bhopal

जमीअत उलमा मप्र की मतदान जागरूकता मुहिम, आम जन में मतदान की एहमियत और ज़रूरत उजागर की जाएगी

भोपाल : जमीअत उलमा हिन्द के राष्ट्रीय महा सचिव हज़रत मौलाना महमूद मदनी के निर्देश पर एवं जमीअत उलमा मध्यप्रदेश के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद हारून साहब के मार्गदर्शन में पूरे प्रदेश में मतदान जागरूकता मुहिम चलाई जाएगी और मतदान के लिए आम जन को जागरूक किया जाएगा जमीअत उलमा मध्यप्रदेश के प्रेस सचिव हाजी मोहम्मद इमरान ने बताया कि जमीअत उलमा मध्यप्रदेश दुवारा ज़िला वार्ड शहर ब्लाक स्तर पर वोट की एहमियत और हमारी जिम्मेदारी के विषय पर मतदान जागरूकता मुहिम चलाई जाएगी और आम जन को मतदान के लिए जागरूक किया जाएगा मतदान करना हर शहरी और हिंदुस्तानी का अहम शरई फ़रीज़ा है हिंदुस्तान सेक्युलर मुल्क है जहाँ सभी शहरी बराबर हैं और मतदान का हक़ सभी को है और अपने मत अधिकार से हम अपने वतन का नुमाइंदा चुनते है जो हमारे शरई हक़ में है और मतदान को दरगुज़र करना मुल्क से न इंसाफी है इसी उदेश्य को जमीअत उलमा दुवारा घर घर पोहचाने की कोशिश की जाएगी हाजी इमरान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के आदेश अनुसार ये जागरूकता मुहिम पूरे प्रदेश एवं शहर भोपाल में चलाई जाएगी जिसमें जमीअत उलमा मध्यप्रदेश की सभी यूनिट कार्य करेंगी बेनर पोस्टर एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और आम जन को मतदान की एहमियत और हमारी ज़िमेदारी मुहिम के तहत मतदान करने के लिए जागरूक किया जाएगा ताकि समय रहते मतदान की एहमियत आम जन जन कर ज़्यादा से ज़्यादा मतदान करें इस मुहिम पर हाजी मोहम्मद इमरान, मोहम्मद कलीम एडवोकेट, मुजाहिद मोहम्मद खान, अरवेज़ खान, मुफ़्ती सलमान , मौलाना यासिर, मुफ़्ती मोहम्मद राफे, मुख्य रूप से कार्य करेंगे

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply