अंकुश विश्वकर्मा
गांव ओर खेत से देश भर के किसानों ने ट्वीट करके टॉप 10 में अपनी जगह बनाई मौजूदा हालात किसानों के भयावह है चाहे राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार दोनो ही सरकारों द्वारा किसानों का छला गया ।
ट्विटर ट्रेंड से किसान देश के सभी बुद्धिजीवी ओर राजनेताओं को ये बताना चाहते है कि देश मे किसान नाम का भी प्राणी है । जो आज हर प्रकार से परेशान है यदि आने वाले चुनाव में किसानों का हित रखकर कोई ठोस जमीनी नीतियां नही बनाई गई तो किसान को पता है उसे कहा वोट करना है ।
निम्न मुद्दों को लेकर आज किसानों ने ट्वीट किया ।
केन्द्र सरकार के मुददे ।
1- स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू न करना
2- किसानों की सुनिश्चित आय न देना
३- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की विशंगतियो को न सुधरना
4- किसान सम्मान निधि में नाममात्र किसानों को फायदा पहुचाना
ओर अन्य मांगे
राज्य सरकार के मुददे
1- भावन्तर की राशि अभी तक किसानों के खातों में न डालना
2- कर्जमाफी में किसानों को गुमराह करना
3- मंडियो में फसलें msp पर नही बिकना
4- फसलो पर बोनस की राशि कम करना व नही देना
और अन्य मांगे
डॉ जगदीश सारण- किसान अब पहले से ज्यादा शिक्षित है वह अपना हक लेना जानता है जमीन पर ओर सोशल मीडिया पर भी वह अब इन राजनेताओं के झूठे प्रलोभनों में नही आने वाला