रायगढ़।गेंहू की उपज के बंटवारे के विवाद में सास-बहू की कहासुनी में ससुर ने चाकू घोंपकर बहू की हत्या कर दी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी ससुर मांगीलाल भिलाला को गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के अनुसार मृतका के पति अजब सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शुक्रवार सुबह 10.30 बजे मेरे साथ गेहूं बंटाई की जा रही थी। इसमें मेरे साथ हो रही बेईमानी को लेकर मेरी पत्नी कौशल्या बाई और पिता मांगीलाल भिलाला के बीच वाद-विवाद हुआ था। मुझे मेरे हिस्से के गेहूं नहीं दिए जा रहे थे। इसी बात को लेकर के सास और बहू के बीच कहा-सुनी हो रही थी। इसी दौरान ससुर मांगीलाल ने गाली-गलौज करते हुए अपनी बहू कौशल्या के पेट में चाकू घोंप दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उपचार के लिए उसे पड़ाना की प्राइवेट डिस्पेंसरी लाया गया लेकिन उसने वहां पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।
