सूरत. किम रेलवे स्टेशन पर शनिवार को रेड सिग्नल होने के बावजूद गुजरात एक्सप्रेस का लोको पायलट ट्रेन को आगे लेकर चला गया. इसकी वजह से गुजरात एक्सप्रेस सिग्नल तोड़ते हुए टाइम से पहले पहुंच गई और कोसंबा स्टेशन तक सिग्नल तोड़ते हुए पहुंची. कोसंबा स्टेशन पर यह ट्रेन लगभग 2 घंटे तक खड़ी रही. इस लापरवाही पर ट्रेन के लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और गार्ड को तत्काल निलंबित कर दिया गया. किम रेलवे स्टेशन मास्टर को भी जांच तक ड्यूटी से हटा दिया गया है. कीम स्टेशन पर रेड सिग्नल तोड़कर गुजरात एक्सप्रेस आगे बढ़ी तो उसे कोसंबा स्टेशन पर रोक दिया गया. दो घंटे बाद दूसरा चालक दल इसे लेकर आगे गया.
गुजरात एक्सप्रेस का किम स्टेशन पर आने का निर्धारित समय सुबह 10.48 बजे है, लेकिन यह ट्रेन रेड सिग्नल तोड़ते हुए सुबह 10.45 बजे ही पहुंच गई. इसके आगे दो और सिग्नल तोड़ते हुए ट्रेन सुबह 10.59 बजे कोसंबा पहुंची. रेलवे के अधिकारियों ने इसे गंभीर लापरवाही माना और तुरंत कार्रवाई की.
पश्चिम रेल वडोदरा मंडल पीआरओ खेमराज मीणा के अनुसार कीम स्टेशन पर सिग्नल तोड़ा गया. कोसंबा स्टेशन पर ट्रेन के आने के बाद चालक दल को नीचे उतार लिया गया और आवश्यक कार्रवाई की गई. लोको पायलट विकास सक्सेना ने बताया कि उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई थी, इसलिए सिग्नल तोड़ दिया. कोसंबा स्टेशन पर भरूच से दूसरे चालक-गार्ड दल को बुलाकर ट्रेन को दोपहर लगभग 12.45 बजे रवाना किया गया. लोको पायलट विकास सक्सेना को वडोदरा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया.