भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और अब भारतीय जनता पार्टी के सदस्य गौतम गंभीर ने अभी कुछ दिनों पहले ही राजनीति में प्रवेश किया हैं. क्रिकेट से संन्यास ले चुके गंभीर इस समय आईपीएल मे कमेंट्री कर रहे हैं. आईपीएल में गौतम गंभीर दिल्ली और कोलकाता की टीम से हिस्सा ले चुके हैं.
भारत को 2 वर्ल्ड कप जीता चुके है गंभीर
भारत के इस पूर्व खिलाड़ी ने भारत को 2 वर्ल्ड कप जीतने में बड़ा सहयोग किया था.
2007 के टी -20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल और 2011 की एकदिवसीय वर्ल्ड कप के फ़ाइनल दोनों में ही गंभीर टीम के हाईएस्ट स्कोरर रहे थे और अपनी टीम को खिताब जीताया था.
2013 में भारतीय टीम से बाहर हुए गंभीर दोबारा भारतीय टीम के नियमित सदस्य नहीं बन पाए और टीम से बाहर रह कर ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
कोलकाता को दो बार बना चुके हैं चैम्पियन
कोलकाता को दो बार आईपीएल का खिताब जीता चुके गंभीर ने इस सवाल का जवाब बिलकुल राजनीतिको की तरह देते हुए कहा, कि
” दोनों टीम के लिए मैं खेल चुका हूँ और दोनों टीम मेरे दिल के बहुत करीब हैं, लेकिन दिल्ली का होने के कारण दिल्ली से लगाव थोड़ा सा ज्यादा है . इसलिए मैं अपने करियर का अंत दिल्ली से करना चाहता था. हालाँकि जैसा अंत मैं चाहता था वैसा कर नहीं पाया पर मैंने कोशिश पूरी की थी ” .
गंभीर का जवाब देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है, कि क्रिकेट का ये खिलाड़ी अब राजनीति की पारी खेलने को पूरी तरह से तैयार है .