Sports

अर्चना ने ओमान ओपन में जीता रजत पदक

ओपन के फाइनल में हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। अर्चना को अंडर-21 महिला एकल के फाइनल में सीधे गेम में जापान की शीर्ष वरीय सत्सुकी ओडो से 7-11, 8-11, 6-11 से हार का सामना करना पड़ा।

अर्चना के अलावा जी साथियान को पुरुष एकल सेमीफाइनल में स्वीडन के माटियास फ्लैक से हारकर कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा।

चौथी सीड साथियान को फ्लैक से 8-11, 11-7, 9-11, 11-9, 9-11, 11-9, 10-12 से मात खानी पड़ी।

एंथोनी अमलराज और अचंता शरत कमल ने राउंड-16 में प्रवेश किया। राउंड 16 में उन्होंने एंथोनी अमलराज को 4-1 से मात दी थी। शरत कमल राउंड 16 में क्रोएशिया के पुकार तैमिस्लोव से हारकर बाहर हो गए।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply