भोपाल। रंगपंचमी पर सोमवार को नवयुग हिंदू उत्सव समिति द्वारा जहांगीराबाद में निकाले गए जुलूस में गंगा-जमुनी तहजीब का नजरा देखने को मिला। यहां तीन दर्जन से ज्यादा मुस्लिम युवाओं ने नगर सुरक्षा समिति के रूप में जुलूस की व्यवस्थाएं संभाली और जुलूस के दौरान किसी प्रकार का कोई व्यवधान नहीं आने दिया। न सिर्फ उन्होंने यातायात व्यवस्था संभाली अपितु संवेदनशील क्षेत्रों में भी पूरी सर्तकता बरतते हुए काम किया।
जुलूस सुबह 10 बजे बरखेड़ी से शुरू होकर जवावित लाइन, ऐशबाग रोड, पुलिस चौकी, बरखेड़ी, दुर्गा चौक, नुक्कड़ चौराहा, एक्स ट्रोल कॉलेज, लिली चौराहा, चिकलोद रोड, जिंसी चौराहा, अहीरपुरा, शब्बन चौराहा, दुर्गा चौक बाजार पर से होता हुआ करीबन दोपहर में लाला शादी हाल पहुंचकर समाप्त हुआ। जुलूस में सैंकड़ों की तादाद में लोग रंग-गुलाल खेलते हुए चल रहे थे।
जुलूस कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में जुलूस प्रभारी सीएसपी अलीम खान, टीआई निरंजन शर्मा एवं थाना स्टॉफ द्वारा सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई थी।