भोपाल। राजधानी में लोकसभा चुनाव के कारण सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। इसी कड़ी में किराएदारों की जानकारी पुलिस को न देने वाले तकरीबन डेढ़ दर्जन मकान मालिकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
मालूम हो कि कलेक्टर डा. सुदाम खाडे ने मकान मालिकों को निर्देश दिए थे कि वे सभी किराएदारों की जानकारी संबंधित थाने को दें, लेकिन कई मकान मालिक ऐसे सामने आए, जिन्होंने पुलिस के बार-बार कहने के बाद भी किराएदारों के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी। जिसके बाद खजूरी सड़क थाना पुलिस ने यह मामले पिछले 24 घंटे के अंदर ऐसे 15 मकान मालिकों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किए हैं। जिनमें मकान मालिक प्रभा सिंगरोली, उत्तमचंद्र, निर्मला दुबे, गणेश विश्वकर्मा, नारायण सिंह, रमाबाई शर्मा, बाबूलाल नागर, लक्ष्मण सिंह, मुन्ना ठाकुर, प्रेम सिंह मेवाड़ा, प्रेम वर्मा, प्रकाश चंद्र, अजब सिंह, संजय जोशी और ज्ञान सिंह के नाम शामिल हैं, इनके खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है।