Entertainment

मरते मरते बची थी टीवी की कुमकुम, सोशल मीडिया पर सुनाया पूरा किस्सा

दोस्तों आपको छोटे परदे का मशहूर सीरियल कुमकुम: एक प्यारा सा बंधन तो याद ही होगा। अपने समय में ये टीवी शो हर घर की पहली पसंद बना हुआ था। इस शो से चर्चा में बनी अभिनेत्री जूही परमार को लेकर एक खबर सामने आई हैं। इस खबर को सुनने के बाद अभिनेत्री जूही परमार के फैंस को झटका लगेगा। जूही ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में पोस्ट में लिखा कि, ‘जिंदगी की सबसे बड़ी संपत्ति और खुशनुमा चीज यह है कि हम सांसे ले सकते हैं।’

जूही परमार ने अपने पोस्ट में लिखा कि, ‘मैं अपनी सबसे अच्छी दोस्त आश्का गरोड़िया के घर थी, जहां से मैं रात 10:30 से 11 के बीच अस्पताल की तरफ भागी।

मैं किसी कारण से सांस नहीं ले पा रही थी। मुझे ऐसा लगा कि मेरी सांसे थमती जा रही हैं और मैं अगले 5 मिनट में मर जाऊंगी। मैंने अपनी दोस्त से कहा कि मेरी बेटी का ख्याल रखना क्योंकि मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं जिंदा नहीं बचूंगी। इसके बाद मुझे मेरी पूरी जिंदगी दिखाई देने लगी। मैं भगवान से बातें करने लगी थीं क्योंकि मुझे लग रहा था कि सभी डॉक्टर्स मुझसे दूर जा रहे हैं। मैं महसूस कर सकती थी कि मेरी आत्मा मेरे शरीर से बाहर जा रही है।’

‘मैंने भगवान से बात करते हुए उनसे उन सभी पलों के लिए माफी मांगी जब मैंने अपनी जिंदगी को सीरियसली नहीं लिया। मैंने उन सभी पलों के लिए भी माफी मांगी जब मैंने जिंदगी की कीमत को नहीं समझा। मैंने भगवान से माफी मांगते हुए बस यही मांगा कि मुझे मेरी बेटी के साथ रहने दो।’

उनके इस पोस्ट से ये जाहिर होता है कि इंसान को हर पल खुश रहना चाहिए, फिर वो चाहे जैसा समय हो।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply