Bhopal

91 वे बैच के उप निरीक्षको का भव्‍य एवं आर्कषक दीक्षांत समारोह आयोजित

दीक्षांत परेड में उप निरीक्षकों के जज्‍बे ने किया सभी को रोमांचित

भोपाल :अनुशासित कदम चाल, स्‍वाभिमान से ऊंचा मस्‍तक, गर्व से भरा सीना और देशभक्ति के जज्‍बे से ओत-प्रोत पुलिस उप निरीक्षको की दीक्षांत परेड ने सभी को रोमांचित कर दिया। मौका था भौंरी स्थित मध्‍यप्रदेश पुलिस अकादमी के परेड ग्राउंड में आयोजित हुए मध्‍यप्रदेश पुलिस के 91 वे उप निरीक्षक बैच के भव्‍य एवं आर्कषक संयुक्‍त दीक्षांत परेड समारोह का। मध्‍यप्रदेश पुलिस के महानिदेशक विजय कुमार सिंह ने बतौर मुख्‍य अतिथि संयुक्‍त दीक्षांत परेड की सलामी ली और खुली जिप्‍सी में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। दीक्षांत समारोह में शामिल हुए सभी 489 उप निरीक्षक अब विधिवत रूप से मध्‍यप्रदेश पुलिस का हिस्‍सा बन गए हैं।

पुलिस महानिदेशक श्री सिंह ने दीक्षांत परेड के बाद मध्‍यप्रदेश पुलिस की मुख्‍य धारा में शामिल हुए सभी पुलिस अधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही आह्वान किया कि अपने सेवा काल के दौरान आप सब मानव मूल्‍यों के साथ अपने दायित्‍वों का निर्वहन करें। उन्‍होंने कहा आप सब को भारतीय संविधान में पुलिस अधिकारी के रूप में शक्ति प्रदान की है। इसलिए सदैव निष्‍पक्ष होकर अपने कर्तव्‍य का निर्वहन करें। साथ ही मानव अधिकारों की रक्षा भी करे। आम जनता को सुरक्षा देने के साथ-साथ नैतिक मूल्‍यों की स्‍थापना में पुलिस अधिकारियों को योगदान देना चाहिए, जिससे एक अच्‍छे समाज का निर्माण हो सके।

शनिवार की सुबह से ही निकली तेज एवं चमकदार धूप और पुलिस बैंड की मधुर धुन के बीच आयोजित हुई दीक्षांत परेड में पुरुषो के साथ-साथ महिला पुलिस उप निरीक्षकों का जज्‍बा और जुनून देखते ही बन रहा था। मध्‍यप्रदेश पुलिस अकादमी भोपाल, जवाहर लाल नेहरू पुलिस अकादमी सागर और रूस्‍तम जी आर्म्‍स पुलिस ट्रेनिंग सेंटर इंदौर में लगभग 10 महीने के कठिन प्रशिक्षण में तपकर निकले कुल 489 उप निरीक्षक संयुक्‍त दीक्षांत परेड में शामिल हुए। इनमें 126 महिला उप‍ निरीक्षक शामिल थीं। राष्‍ट्रीय घ्‍वज तिरंगे को साक्षी मानकर ली गई देश भक्ति व राष्‍ट्र सेवा की शपथ और दीक्षांत परेड के बाद ये सभी उप निरीक्षक मध्‍यप्रदेश पुलिस का हिस्‍सा बन गए। मध्‍यप्रदेश पुलिस अकादमी के पुलिस अधीक्षक श्री संजय सिंह ने प्रशिक्षु उप निरीक्षकों को शपथ दिलाई। अंत में पुलिस महानिदेशक श्री विजय कुमार सिंह ने प्रतीक स्‍वरूप परेड कमांडर उप निरीक्षक सुश्री सुरभि खेमरिया के कंधे पर दो स्‍टार लगाए। इसी के साथ सभी उप निरीक्षकों के पुलिस के स्‍टार लगाने का हक मिल गया।

आरंभ में जब मध्‍यप्रदेश पुलिस का ध्‍वज लेकर निशान टोली गुजरी तो सभी ने खड़े होकर सैल्‍यूट किया। इसी तरह दीक्षांत परेड का भी करतल ध्‍वनि के साथ स्‍वागत किया गया। मध्‍यप्रदेश पुलिस अकादमी के प्रमुख के.टी.वाईफे ने प्रशिक्षण का प्रतिवेदन प्रस्‍तुत किया। दस टोलियों में निकली संयुक्‍त दीक्षांत परेड का नेतृत्‍व जेएनपीए सागर की उप निरीक्षक सुश्री सुरभि खेमरिया ने किया।

गरिमामयी समारोह में इनकी भी रही मौजूदगी

विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण संजय राणा, अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक श्रीमती अनुराधा शंकर, श्रीमती अरूणा मोहन राव, के.एन.तिवारी, राजीव टंडन, अशोक अवस्‍थी व श्री डी.सी.सागर, जेएनपीए सागर के निदेशक श्री जी.जर्नादन, मध्‍यप्रदेश पुलिस अकादमी के निदेशक के.टी.वाईफे, आरएपीटीसी के निदेशक मिलिंद कनस्‍कर, पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मीनाक्षी शर्मा व पुलिस महानिरीक्षक भोपाल जयदीप प्रसाद सहित अन्‍य वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारी गरिमामयी दीक्षांत समारोह के साक्षी बने। साथ ही बड़ी संख्‍या में प्रशिक्षु उप निरीक्षकों के परिजन भी उत्‍साहवर्धन के लिए पहुंचे थे। कार्यक्रम का संचालन सुश्री संयुक्‍ता बनर्जी एवं श्री मदन मोहन समर ने किया।

इन श्रेष्‍ठ प्रशिक्षु उप निरीक्षकों को मिले पुरस्‍कार

समारोह के मुख्‍य अतिथि श्री विजय कुमार सिंह ने कार्यक्रम के अंत में श्रेष्‍ठ प्रशिक्षुओं को सील्‍ड एवं प्र‍शस्ति पत्र भेंट कर सम्‍मानित किया। मध्‍यप्रदेश पुलिस अकादमी भोपाल के प्रशिक्षुओं में बाह्य प्रशिक्षण में श्री राहुल परमार को प्रथम व श्री उपेन्‍द्र सिंह धाकड़ को f}rh; और उत्‍कृष्‍ट अनुशासित प्रशिक्षु का पुरस्‍कार श्री सौरभ सोनी को दिया गया। इसी तरह जेएनपीए सागर की सुश्री अर्चना धाकड़ को बाह्य प्रशिक्षण में प्रथम व श्री कल्‍याण सिंह को f}rh; व उत्‍कृष्‍ट अनुशासित प्रशिक्षु का पुरस्‍कार कुमारी सुरभि खेमरिया को मिला। आरएपीटीसी इंदौर के धनराज पवांर को बाह्य प्रशिक्षण में प्रथम व अंशुमान सिंह चौहान को f}rh; एवं उत्‍कृष्‍ट अनुशासित प्रशिक्षु का पुरस्‍कार भी अंशुमान चौहान को दिया गया। बेस्‍ट टोली नायक व तीनों अकादमियों को श्रेष्‍ठ प्रशिक्षकों को भी मुख्‍य अतिथि ने सम्‍मानित किया।

सागर अकादमी की महिला उप निरीक्षकों ने गहरी छाप छोड़ी

दीक्षांत परेड में शामिल हुई सभी 126 महिला प्रशिक्षु उप निरीक्षकों ने जवाहर लाल नेहरू पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में कठिन प्रशिक्षण प्राप्‍त किया है। इन महिला प्रशिक्षुओं द्वारा अनुशासन बद्ध ढ़ंग से की गई परेड ने सभी पर गहरी छाप छोड़ी। सागर अकादमी के निदेशक जी.जर्नादन ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान महिला उप निरीक्षकों ने पूरी लगन व मेहनत के साथ न केवल कानून की शिक्षा ली बल्कि शारीरिक कौशल प्रदर्शन में भी वे अग्रणी रहीं।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply