Latest News Madhya Pradesh

निकाह से पूर्व दुल्हा दुल्हन ने ली मतदान की शपथ

खंडवा!! कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले के निर्देशानुसार  जिले  में मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इसके तहत जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी क्रम में बलड़ी विकासखण्ड के ग्राम लहाड़पुर माल में दूल्हा दुल्हन ने आगामी 19 मई को लोकसभा निर्वाचन के लिए होने वाले चुनाव के लिए मतदान करने की शपथ ली। इसके अलावा किल्लौद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उपस्थित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व चिकित्सकों को भी मतदान के लिए शपथ दिलाई गई है। साथ ही खालवा विकासखण्ड के ग्राम रोशनी में भी ग्रामीणों को लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान करने की शपथ दिलाई गई है। प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय आर.के. सेन ने बताया कि सोमवार को बी.एड. काॅलेज में मतदाता जागरूकता के संबंध में क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। खालवा विकासखण्ड के ग्राम लखनपुरबंदी में भी ग्रामीणों को हरसूद विधानसभा क्षेत्र में 6 मई को होने वाले लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान करने की शपथ दिलाई।

निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतनें वाली आउटसोर्सिंग फर्म हुई ब्लेक लिस्टेड

खण्डवा जिला निर्वाचन कार्यालय, एसडीएम तथा तहसीलदार एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालयों में आउटसोर्सिंग से कम्प्यूटर आॅपरेटर, प्रोग्रामर एवं सहायक प्रोग्रामर एवं भृत्य के पदों की पूर्ति के लिए मे. पवन कुमार बूटे सर्विस प्रोवाइडर बुरहानपुर की निविदा स्वीकृत की गई थी। फर्म द्वारा अपने कर्मचारियों को समय पर मानदेय भुगतान न करने तथा उनके खाते में ईपीएफ की राशि समय समय पर जमा न करने की शिकायत बार बार प्राप्त हुई, जिस पर फर्म को कारण बताओ नोटिस भी जारी किए गए। नोटिस का जवाब संतोषप्रद प्राप्त न होने पर तथा निविदा की शर्तो का उल्लंघन करने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले ने उक्त फर्म को निर्वाचन कार्य के लिए आउटसोर्स सेवा प्रदान करने के लिए ब्लेक लिस्टेड कर प्रतिबंधित कर दिया है। साथ ही फर्म के द्वारा जमा फिक्स डिपोजिट राशि 2.54 लाख रूपये को राजसात करने के आदेश भी कलेक्टर गढ़पाले ने जारी किए है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply