कन्नौद । न्यायाधीश की मां पर कुत्ते का हमला करने का मामला प्रकाश में आया है जहां पर माँ को गंभीर अवस्था में भोपाल रेफर कर दिया है जहा पर उनका सतत इलाज जारी है । प्राप्त जानकारी के अनुसार कन्नौद न्यायालय में पदस्थ रहे न्यायाधीश सुनील अहिरवार की माँ श्रीमती रत्ना अहिरवार 66 वर्ष को कल रविवार सुबह करीब 9 बजे न्यायालय परिसर स्थित उनके बंगले में अचानक हमला कर दिया और गंभीर रूप से घायल कर दिया बताया जाता है कि एक काला कुत्ता घुस आया था। जिसे न्यायधीश की मां रत्ना अहिरवार ने भगाना चाहा तो उसने न्यायधीश की मां पर अचानक हमला कर दिया और देखते ही देखते उन पर झूम पड़ा जिससे उनके सर नाक हाथ छाती पेट पर गंभीर चोटे आई और उसने अपने दांतो और पंजों से काट कर उन्हें लहूलुहान कर दिया । मां की चीख-पुकार सुनकर उनकी बहू, और चौकीदार दौड़ कर आया और उन्हें जैसे तैसे उस खूंखार काले कुत्ते से बचाया और उसे भगाया । न्यायाधीश की मां रत्ना अहिरवार को तुरंत कन्नौद के सिविल हॉस्पिटल में इलाज हेतू लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार बाद गंभीर अवस्था मे होने के कारण उन्हें रेफर किया गया उनका अब भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल में गंभीर अवस्था में इलाज जारी है वहीं उस काले कुत्ते की और उसके मालिक की पुलिस तलाश कर रही है।ज्ञात रहे की कन्नौद नगर में आवारा कुत्तों का आतंक मचा हुआ है जहां देखो वहां इधर उधर आवारा कुत्ते घूमते फिरते रहते हैं लेकिन स्थानीय नगर पंचायत प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रही है इस कारण कई बार दो पहिया चार पहिया वाहन में भी कुत्ते आ चुके हैं और हमला कर चुके हैं लेकिन स्थानीय नगर पंचायत प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रही है शायद उसे और किसी बड़ी गम्भीर दुर्घटना का इंतजार है तब जाकर कहीं नगर पंचायत प्रशासन की कुंभकरणीय नींद खुलेगी ।
