उज्जैन।घटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रलायता हैवत में विद्युत संधारण करने के लिए विद्युत पोल पर चढ़े सहायक लाइनमैन की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटिया थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया।ग्राम रलायता हैवत में किसानों की शिकायत मिलने पर सहायक लाइनमैन जोजन सिंह चौहान 42 वर्ष निवासी रलायता हैवत ने घटिया विद्युत ग्रिड से 9 बजकर 10मिनट पर परमिट लिया और इसके बाद वह अपने रिश्तेदार की मोटरसाइकिल से गांव से कुछ दूरी पर विद्युत संधारण के लिए पहुंचा। जैसे ही वह विद्युत पोल पर चढ़ा और एंगल पर बैठकर संधारण का कार्य कर रहा था, तभी विद्युत लाइन ग्रिड से चालू कर दी गई। जिससे जोजन सिंह करंट की चपेट में आकर पूरी तरह से झुलस गया व पोल से नीचे गिर गया जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई ,ओर उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।घटना के तत्काल बाद विद्युत मंडल अधिकारियों व लाइनमैन को सूचना देने के साथ ही पुलिस को भी सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में लिया।घटना के संबंध में मृतक के पुत्र ने बताया कि विद्युत मंडल का लाइनमैन राजाराम बोडाना है ,तथा मेरे पिताजी सहायक लाइनमैन थे ।राजाराम बोडाना आदतन शराबी होने के कारण वह नदारद ही रहता है, और शिकायतों पर संधारण का कार्य मेरे पिताजी को करना पड़ता था। लाइनमैन द्वारा आए दिन उन्हें धमकी दी जाती रहती थी कि तू काम नहीं करता है, परिवार के लोगों ने जोजन सिंह की भरत्सनामौत के जिम्मेदार विद्युत मंडल के ठेकेदार व कर्मचारियों को ठहराया है ।उनका कहना है ,कि जब परमिट लेकर संधारण कार्य किया जा रहा था ,तो बीच में लाइन चालू कैसे हो गई,। इस संबंध में अधिकारी नई कहानी गढ़ कर सुनाने में लगे हैं।
